पिछले कुछ दिनों से शेयरों के भाव में आ रही तेजी से प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) को बड़ा फायदा हुआ है. एक तरफ एक्सिस बैंक का शेयर रिकॉर्ड हाई लेवल (Axis Bank Share 52-Week High) पर पहुंच गया है, वहीं इसके साथ ही एक्सिस बैंक का एमकैप (Axis Bank MCap) यानी बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है. एक्सिस बैंक यह उपलब्धि हासिल करने वाला देश का पांचवां बैंक बन गया है.


आज यहां तक पहुंचा शेयरों का भाव


पिछले 11 में से 10 सेशन में एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी आई है. इस दौरान एक्सिस बैंक के शेयरों का भाव करीब 7 फीसदी चढ़ा है. बुधवार के कारोबार में भी यह सिलसिला जारी रहा और दिन में एक समय इसका भाव 981.25 रुपये पर पहुंच गया. यह एक्सिस बैंक के शेयर के लिए 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है. इसके साथ ही एक्सिस बैंक का एमकैप 3.01 लाख करोड़ रुपये हो गया.


एक्सिस बैंक से ज्यादा है इनका एमकैप


एक्सिस बैंक से पहले भारत के 4 अन्य बैंक भी 3 लाख करोड़ रुपये का एमकैप हासिल कर चुके हैं, जिनमें 3 प्राइवेट और एक सरकारी बैंक शामिल हैं. अभी एमकैप के मामले में सबसे आगे प्राइवेट सेक्टर का एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank MCap) है. इसका मौजूदा बाजार पूंजीकरण करीब 9 लाख करोड़ रुपये है. दूसरे नंबर पर 6.57 लाख करोड़ रुपये के साथ प्राइवेट सेक्टर का ही आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank MCap) है. उसके बाद तीसरा स्थान एसबीआई (SBI MCap) का है, जिसका मौजूदा बाजार पूंजीकरण 5.26 लाख करोड़ रुपये है. वहीं 3.86 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank MCap) चौथे स्थान पर है.


ऐसा रहा था मार्च तिमाही में प्रदर्शन


एक्सिस बैंक ने हाल ही में दो बड़े सौदों को अंजाम दिया है. इस बैंक ने सिटी बैंक (Citibank) के भारतीय कंज्यूमर बिजनेस का अधिग्रहण पूरा किया है, साथ ही सिटीकॉर्प फाइनेंस (Citicorp Finance) के नॉन-बैंक कंज्यूमर बिजनेस को भी खरीदा है. इससे बैंक के वित्तीय परिणाम पर असर हुआ है और मार्च 2023 तिमाही के दौरान एक्सिस बैंक को नेट बेसिस पर 5,728.42 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है.


संपत्ति की गुणवत्ता में आया सुधार


हालांकि चौथी तिमाही के दौरान एक्सिस बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में तेजी से सुधार हुआ है. बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (Axis Bank NPA) कम होकर 2.02 फीसदी पर आ गया, तो दिसंबर तिमाही में 2.38 फीसदी था. बैंक के नेट एनपीए रेशियो (Axis Bank Net NPA Ratio) में भी सुधार हुआ है और यह 8 बेसिस पॉइंट कम होकर 0.39 फीसदी पर आ गया है. इससे कंपनी के शेयरों को फायदा पहुंचा है.


ये भी पढ़ें: पिछले वित्त वर्ष में टीसीएस के सीईओ को मिले 30 करोड़, साल भर में 13 फीसदी बढ़ी सैलरी