FD Rates Hike: एक्सिस बैंक के कस्टमर्स के लिए खुशखबरी! बैंक की एफडी पर मिलेगा ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट! यहां जानें डिटेल्स
FD Rates Increased: एक्सिस बैंक 2 करोड़ रुपये की एफडी पर 2.50% से लेकर 5.75% तक की ब्याज दर आम लोगों को 7 दिन की एफडी से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ऑफर कर रहा है.
Axis Bank FD Rates Hike: एक्सिस बैंक (Axis Bank) देश के प्राइवेट सेक्टर का एक बड़ा बैंक है जिसके करोड़ों ग्राहक है. बैंक ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Axis Bank Fixed Deposit Rates) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. केंद्रीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने हाल ही में अगस्त के महीने में 0.50% रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इस फैसले के बाद से ही लगातार सभी बैंक अपने डिपॉजिट रेट्स जैसे एफडी रेट्स (FD Rates Hike), सेविंग अकाउंट (Saving Account Rates) की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है.अब इस लिस्ट में एक्सिस बैंक (Axis Bank FD Rates) का नाम भी लिस्ट में जुड़ गया है. बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट्स स्कीम पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दरें 7 सितंबर 2022 यानी कल से लागू हो चुकी हैं.
आपको बता दें कि एक्सिस बैंक 2 करोड़ रुपये की एफडी पर 2.50% से लेकर 5.75% तक की ब्याज दर आम लोगों को 7 दिन की एफडी से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को 2.50% से लेकर 6.50% तक ब्याज दर बैंक द्वारा ऑफर किया जाता है. अगर आप बैंक ने एफडी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
एक्सिस बैंक 2 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट पर दे रहा इतना ब्याज दर-
- 7-14 दिन-2.50%
- 15-29 दिन-2.50%
- 30-45 दिन-3.00%
- 46-60 दिन-3.00%
- 61 दिन से 3 महीने से कम-3.00%
- 3 से 6 महीने-3.50%
- 6 से 7 महीने-4.65%
- 7 से 8 महीने-4.40%
- 8 से 9 महीने-4.65%
- 9 से 10 महीने-4.75%
- 10 से 11 महीने-4.75%
- 11 महीने से 11 महीने 25 दिन-4.75%
- 11 महीने से 1 साल से पहले-4.75%
- 1 साल से 1 साल 5 दिन-5.45%
- 1 साल से 13 महीने-5.60%
- 13 महीने से 18 महीने-5.60%
- 18 महीने से 2 साल से कम-5.60%
- 2 साल से 30 महीने से पहले-5.70%
- 30 महीने से 3 साल-5.70%
- 3 से 5 साल-5.70%
- 5 से 10 साल तक-5.75%
सीनियर सिटीजन को 2 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट मिल रहा यह ब्याज दर-
- 7-14 दिन-2.50%
- 15-29 दिन-2.50%
- 30-45 दिन-3.00%
- 46-60 दिन-3.00%
- 61 दिन से 3 महीने से कम-3.00%
- 3 से 6 महीने-3.50%
- 6 से 7 महीने-4.90%
- 7 से 8 महीने-4.65%
- 8 से 9 महीने-4.90%
- 9 से 10 महीने-5.00%
- 10 से 11 महीने-5.00%
- 11 महीने से 11 महीने 25 दिन-5.00%
- 11 महीने से 1 साल से पहले-5.00%
- 1 साल से 1 साल 5 दिन-6.20%
- 1 साल से 13 महीने-6.35%
- 13 महीने से 18 महीने-6.35%
- 18 महीने से 2 साल से कम-6.35%
- 2 साल से 30 महीने से पहले-6.45%
- 30 महीने से 3 साल-6.45%
- 3 से 5 साल-6.45%
- 5 से 10 साल तक-6.50%
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Rate Today: पटना, चंडीगढ़ से जयपुर, भोपाल सहित अपने शहर के पेट्रोल डीजल के रेट जानें
Road Speed: एक्सप्रेस-वे और नेशनल हाई-वे पर बढ़ सकती स्पीड लिमिट, प्रपोजल तैयार