FD Rates: एक्सिस बैंक ने अपने एफडी रेट्स में 25 बेसिस प्वाइंट्स का किया इजाफा! जानें लेटेस्ट रेट्स
FD Rate Hike: एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ने अपने 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. यह 2.50% से बढ़कर 2.75% तक हो गया.
![FD Rates: एक्सिस बैंक ने अपने एफडी रेट्स में 25 बेसिस प्वाइंट्स का किया इजाफा! जानें लेटेस्ट रेट्स Axis Bank rate of interest increased By 25 basis points below 2 crore fd new rates from 9 September 2022 FD Rates: एक्सिस बैंक ने अपने एफडी रेट्स में 25 बेसिस प्वाइंट्स का किया इजाफा! जानें लेटेस्ट रेट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/6ce7148d64138868210fe2d95833cf001662778887375279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Axis Rates FD Rate Hike: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक (Axis Bank) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट्स रेट्स (Fixed Deposit Rates) में बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. बैंक की ओर से बढ़ाई गई नई दरें 9 सितंबर 2022 यानी शुक्रवार के दिन से लागू हो चुकी हैं. देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल (Inflation in India) करने के लिए रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने पिछले 4 महीने में लगातार तीन बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. रेपो रेट 4.00% से बढ़कर (RBI Repo Rate) यह 5.40% पर पहुंच गया है.
रेपो रेट की बढ़ोतरी का सीधा असर बैंक के लोन की ब्याज दर और डिपॉजिट्स रेट्स पर पड़ा है. पिछले कुछ वक्त में कई बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), केनरा बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक समेत कई बैंकों ने अपने लोन और डिपॉजिट रेट्स जैसे सेविंग अकाउंट ब्याज दर (Saving Bank Rate of Interest) और एफडी रेट्स में बढ़ोतरी का फैसला किया है. अब इस लिस्ट में एक्सिस बैंक का नाम भी जुड़ गया है. एक्सिस बैंक अपने सामान्य नागरिकों को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 7 दिन से लेकर 10 साल तक 2.75% से लेकर 5.75% तक ब्याज दर ऑफर किया है. आइए जानते हैं कि अलग-अलग अवधि पर बैंक ने कितने प्रतिशत ब्याज दर में बढ़ोतरी की है-
इन अवधि की एफडी रेट्स में किया गया बदलाव-
एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ने अपने 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. यह 2.50% से बढ़कर 2.75% तक पहुंच गया है. 30 दिन से 3 महीने तक भी 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. यह ब्याज दर 3.00% से लेकर 3.25% तक पहुंच गया है. वहीं 3 से 6 महीने की अवधि की एफडी ब्याज दर 3.50% से 3.75% तक पहुंच गया है.
2 करोड़ रुपये की FD पर इंटरेस्ट
- 7-14 दिन- 2.75%
- 15-29 दिन- 2.75%
- 30-45 दिन- 3.25%
- 46-60 दिन- 3.25%
- 61 दिन से 3 महीने से कम- 3.25%
- 3 से 6 महीने- 3.75%
- 6 से 7 महीने- 4.65%
- 7 से 8 महीने- 4.40%
- 8 से 9 महीने- 4.65%
- 9 से 10 महीने- 4.75%
- 10 से 11 महीने- 4.75%
- 11 महीने से 11 महीने 25 दिन- 4.75%
- 11 महीने से 1 साल से पहले- 4.75%
- 1 साल से 1 साल 5 दिन- 5.45%
- 1 साल 5 दिन से लेकर 1 साल 11 दिन तक- 5.54%
- 1 साल 25 दिन से 13 महीने- 5.60%
- 13 महीने से 18 महीने- 5.60%
- 18 महीने से 2 साल से कम- 5.60%
- 2 साल से 30 महीने से पहले- 5.70%
- 30 महीने से 3 साल- 5.70%
- 3 से 5 साल- 5.70%
- 5 से 10 साल तक- 5.75%
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)