(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक्सिस बैंक ने सस्ता किया कर्जः ब्याज दरों में 0.15% कटौती की
नई दिल्ली: देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने अपनी कर्ज की दरों में 0.15 फीसदी तक की कटौती की है. कटौती आज से लागू हो गई है. एक्सिस बैंक ने नियामकीय जानकारी में कहा है कि एक दिन के लिये कोष की सीमान्त लागत आधारित कर्ज की दर (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी की कटौती कर इसे 8.55 फीसदी कर दिया है. वहीं अन्य सभी प्रमुख अवधियों के लिए इसमें 0.15 फीसदी की कटौती की गई है.
बैंक ने बयान में कहा कि संशोधित दर 17 दिसंबर से लागू होंगी. एक साल की एमसीएलआर को 8.90 फीसदी किया गया है. यह रेट होम लोन सहित अन्य प्रमुख उत्पादों के लिए ब्याज दरें तय करने के नजरिए से महत्वपूर्ण होती है. एक दिन से लेकर एक महीने की अवधि के लिये एमसीएलआर 8.55 फीसदी कर दिया गया है वहीं 3 महीने की एमसीएलआर 8.75 फीसदी, 6 महीने के लिये 8.85 फीसदी और 1 साल के लिये 8.90 फीसदी होगी.
2 साल और 3 साल के कर्ज के लिये यह दर क्रमश: 8.95 फीसदी और 9 फीसदी होगी. एमसीएलआर आधारित कर्ज की दर इस साल जून से प्रभाव में आई हैं इससे पहले बेस रेट चलन में था.