Axis Bank SMS Charges: आपको भी अपने फोन पर अक्सर बैंक के ट्रांजेक्शन, चेक क्लियरेंस, पेमेंट के डेबिट या क्रेडिट होने के एसएमएस आते रहते होंगे. आपको लगता है कि ये फ्री ऑफ कॉस्ट या बिना किसी शुल्क के हैं पर जानकारी के लिए बता दें कि इन संदेशों के लिए बैंक प्रति एसएमएस या हरेक तिमाही के आधार पर बैंकों से चार्ज लेता रहता है.
एक्सिस बैंक की एसएमएस सर्विस पर बदला चार्ज
सेविंग अकाउंट्स पर बैंक अक्सर कई शुल्क लेते हैं और कई तरह के बैंक चार्ज वसूले जाते हैं. इसी कड़ी में एक पॉपुलर निजी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ चार्ज में बदलाव किए हैं जिनका असर बैंक के कस्टमर्स पर पड़ने वाला है. एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए SMS चार्ज में बदलाव कर दिया है और इसे हर एसएमएस संदेश से लेकर हर तिमाही के कुल चार्ज के लिए बदला गया है.
एक्सिस बैंक ने अपने एसएमएस चार्ज में बदलाव किया है और इसको प्रति एसएमएस के लिए 25 पैसा प्रति एसएमएस या एक तिमाही के लिए 15 रुपये का चार्ज एक्सिस बैंक ने लेने का फैसला लिया है. एक्सिस बैंक की ये सर्विस पहले 25 रुपये प्रति तिमाही के आधार पर थी यानी हर तीन महीनों के लिए एसएमएस पर 25 रुपये वसूले जाते थे.
आप मर्जी के मुताबिक बंद कर सकते हैं ये सर्विस
अगर आपको लगता है कि आपको इस सर्विस की जरूरत नहीं है तो इसे किसी भी समय बंद कराया जा सकता है. यहां हम बता रहे हैं कि कैसे आप इस सर्विस को बंद कर सकते हैं.
ऐसे बंद कर सकते हैं SMS सर्विस
एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर नंबर (1860-419-5555 / 1860-500-5555) पर कॉल करें.
अपनी SMS अलर्ट सर्विस बंद करने के लिए अनुरोध दर्ज करें.
आपकी पहचान वैरिफाई होने के बाद सर्विस बंद कर दी जाएगी.
नेट बैंकिंग के जरिए SMS सर्विस को डिसेबल करें
एक्सिस बैंक की आधिकारिक नेट बैंकिंग वेबसाइट पर लॉग इन करें.
सर्विसेज या अकाउंट सर्विसेज सेक्शन में जाएं.
वहां से SMS अलर्ट विकल्प चुनें.
SMS अलर्ट को निष्क्रिय करने का विकल्प चुनें.
जरूरी पुष्टि के बाद सर्विस डिसेबल कर दी जाएगी.
किन पर लागू नहीं होगा ये नया चार्ज
एक्सिस बैंक के प्रीमियम अकाउंट होल्डर्स, बैंक स्टाफ, सैलरी अकाउंट होल्डर्स, पेंशनल अकाउंट होल्डर्स, स्मॉल एंड बेसिक अकाउंट होल्डर्स पर ये चार्ज लागू नहीं होगा. अगर आपके पास इन में से कुछ अकाउंट हैं तो आपको एसएमएस चार्ज के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसी तरह बैंक की तरफ से दी गई किसी सूचना और ओटीपी बैलेंस के लिए भी किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Pushpa 2 स्टार अल्लू अर्जुन साल भर में देते हैं सरकार को इतना टैक्स