एक्सिस बैंक मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के लाइफ इंश्योरेंस वेंचर में अब 29 नहीं 17 फीसदी हिस्सेदारी ही खरीदेगा. एक्सिस बैंक और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सौदे की नई शर्तों के मुताबिक अब मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 17 फीसदी हिस्सेदारी का सौदा होगा. एक्सिस बैंक ने पहले मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 30 फीसदी हिस्सेदारी 1,590 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया था.
पहले एक्सिस बैंक को 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदना था
दरअसल, इरडा ने इस सौदे के कुछ प्रावधानों पर सवाल उठाए थे, इसके बाद ही एक्सिस बैंक ने 30 फीसदी की जगह 17 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया. एक्सिस बैंक पहले ही मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में एक फीसदी हिस्सेदारी खरीद चुकी है. अब इसमें इसकी हिस्सेदारी बढ़ कर 18 फीसदी हो जाएगी. इरडा की स्क्रटिनी के बाद दूसरी बार सौदे के प्रावधानों में परिवर्तन किया गया है.
इरडा ने सौदे के प्रावधानों पर उठाए थे सवाल
इरडा ने अनलजीत सिंह की अगुआई वाले मैक्स फाइनेंशियल पर इस सौदे को लेकर कई सवाल उठाए थे. इसके बाद एक्सिस बैंक और मैक्स फाइनेंशियल सौदे के प्रावधानों में परिवर्तन के लिए तैयार हो गए. 28 अप्रैल को एक्सिस बैंक ने ऐलान किया था कि यह मैक्स लाइफ में अपनी हिस्सेदारी एक फीसदी से बढ़ा कर 30 फीसदी करेगा. इसके लिए मैक्स लाइफ को 28.61 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1,592 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. हालांकि यह भी कहा था कि इरडा की मंजूरी मिलने के बाद ही इस सौदे के अंजाम दिया जाएगा.
ESIC का दायरा बढ़ाने की तैयारी, 30 हजार सैलरी पाने वाले भी किए जा सकते हैं शामिल
बिना डेबिट कार्ड के भी आप निकाल सकते हैं ATM से पैसा, यहां जानिए पूरा प्रोसेस