नई दिल्ली: देश में नोटबंदी के बाद तेजी से पॉपुलर हुआ डिजिटल वॉलेट फ्रीचार्ज अब एक्सिस बैंक की छांव तले आ गया है. एक्सिस बैंक ने फ्रीचार्ज पेमेंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. फ्रीचार्ज जैसपर इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी है जो फ्रीचार्ज नाम की डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म चलाती है. प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने 385 करोड़ रुपये के कैश सौदे में पेमेंट वालेट फ्रीचार्ज का अधिग्रहण करने के समझौते पर सिग्नेचर कर दिए हैं. एक्सिस बैंक के बयान में आज ये जानकारी दी गई है.
एक्सिस बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर शिखा शर्मा ने कहा, "एक्सिस बैंक का दृढ़ संकल्प है कि वो फाइनेंशियल सर्विसेज के डिजिटलाइजेशन की यात्रा की लीडरशिप करेगा. फ्रीचार्ज का एक्वीजिशन इसी दिशा में बैंक का बड़ा कदम है. हमें उम्मीद है कि भारत के डिजिटल और मोबाइल फर्स्ट युवा ग्राहकों को सर्विस देने की हमारी योजना में फ्रीचार्ज का महत्वपूर्ण योगदान होगा. इस सौदे पर सुबह सिग्नेचर किए गए हैं और यह बैंक के लिए रणनीतिक दृष्टि से भी अहम फैसला है. बयान में हालांकि ये जानकारी नहीं दी गई कि इस सौदे को कितनी रकम में तय किया गया है.
स्नैपडील के को-फाउंडर और सीईओ कुणाल बहल ने कहा, "एक्सिस बैंक और फ्रीचार्ज का कॉम्बिनेशन डिजिटल पेमेंट और बैंकिंग सेक्टर पर बड़ा असर डालने की क्षमता रखता है. इस सौदे से स्नैपडील को अपने मुख्य ई-कॉमर्स कारोबार पर आगे ध्यान देने की सुविधा मिलेगी, जबकि एक्सिस बैंक को भारत में फाइनेंशियल सेवाओँ के सेक्टर में सबसे लेटेस्ट और यूनीक टेक्नोलॉजी कैपेसिटी मिलेगी. ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने साल 2015 में फ्रीचार्ज का अधिग्रहण किया था. स्नैपडील ने अप्रैल 2015 में फ्रीचार्ज को 40 करोड़ डॉलर की अनुमानित लागत पर खरीदा था.
शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि उसने जैस्पर इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड (स्नैपडील) के साथ शेयर खरीद का समझौता किया है. यह समझौता एक्सीलिस्ट सॉल्युशंस और फ्रीचार्ज पेमेंट टेक्नोलॉजीस (इन दोनों कंपनियों को संयुक्त रूप से फ्रीचार्ज के रूप में जाना जाता है.) की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए किया है. इसे 385 करोड़ रुपये के कैश सौदे के जरिए किया जाना है. इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और दूसरी रेगुलेटरी परमिशन लेना अभी बाकी है.
बैंक के चीफ फाइनेंस ऑफिसर जयराम श्रीधरन ने कहा कि बैंक को सभी रेगुलेटरी परमिशन दो महीने में मिल जाने की उम्मीद है. बैंक अपने वॉलेट कारोबार का इसमें मर्जर करने के बारे में विचार कर रहा है.
फ्रीचार्ज के ग्राहकों पर क्या होगा असर
फ्रीचार्ज एक ऑल इंडिया डिजिटल पेमेंट कंपनी है जिसके 5 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड वॉलेट यूजर्स और 2 लाख से ज्यादा मर्चेंट इसके ग्राहक हैं. बैंक के साथ मर्जर होने के बाद फिलहाल तो फ्रीचार्ज के ग्राहकों को किसी तरह के बदलाव का सामना नहीं करना होगा. हालांकि अगर कोई भी बदलाव होता है तो फ्रीचार्ज या एक्सिस बैंक के ग्राहकों द्वारा इसकी सूचना कस्टमर्स को दी जाएगी.
NEW फैसिलिटी: इस नए तरीके से खुद करें लैप्स ऑटो इंश्योरेंस पॉलिसी का रिन्यूएल
बाजार सपाट बंदः निफ्टी 10,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब
200 के नोट लाने की तारीख तय, ATM में नहीं होगा बदलाव
मारुति सुजुकी की गाड़ियों का बनेगा हेल्थ कार्ड, नेक्सा सर्विस सेंटर की शुरुआत
200 रुपये का नोट लाने की तारीख तय और छपाई शुरूः सूत्र
AIR INDIA: नए मेन्यू के साथ यात्रियों को लुभाने को तैयार