Mutual Fund: इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने अपने निवेशकों को बना दिया रईस! सिर्फ 10,000 की SIP के जरिए जुटाए 28 लाख रुपये
Investment Tips: आजकल म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) स्कीम निवेश का एक बहुत पॉपुलर तरीका बन चुका है. हम आपको ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले है जिसमें 10,000 की SIP पर 28 लाख रुपये का फंड मिला है.
Mutual Fund Investment Tips: बदलते वक्त के साथ ही निवेश के कई ऑप्शन (Investment Options) आज गए हैं. पिछले कुछ वक्त में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund Investment Tips) एक बहुत ही आसान और शानदार विकल्प के रूप में उभरा है. आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसमें अपने निवेशकों को छोटी अवधि में तगड़ा रिटर्न दिया है. इसके साथ ही इसमें निवेशकों को टैक्स बचत का लाभ भी दिया है. इस म्यूचुअल फंड स्कीम का नाम है एक्सिस स्मॉल कैप फंड (Axis Small Cap Fund) एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम. यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जिसमें निवेशकों के पैसे को मुख्य तौर पर स्मॉल कैप शेयरों (Small Cap Share) में ही लगाया जाता है.
जानें स्कीम के डिटेल्स
एक्सिस स्मॉल कैप फंड स्कीम (Axis Small Cap Fund Investment) की शुरुआत 29 नवंबर 2013 को की गई थी. ऐसे में इसे शुरू हुए पूरे 9 साल का वक्त बीत चुका है. इस म्यूचुअल फंड स्कीम को वैल्यू रिसर्च ने जहां 5 स्टार रेटिंग दी है. वहीं मॉर्निंगस्टार ने इसे 4 स्टार रेटिंग दी है. इस म्यूचुअल फंड का CAGR 23.18 फीसदी है. वहीं मौजूदा दौर में इसे अनुपम तिवारी और हितेश दास द्वारा मैनेज किया जा रहा है.
निवेशकों को छोटी अवधि में मिला तगड़ा रिटर्न-
पिछले एक साल में कंपनी ने CAGR करीब 8.28 फीसदी रिटर्न दिया है. ऐसे में 10,000 रुपये का निवेश 10,828 रुपये का रिटर्न दे रहा है. वहीं पिछले तीन सालों की बात करें तो यह CAGR 27.71 फीसदी रहा है. ऐसे में तीन साल पहले का 10,000 रुपये का निवेश 20,845 रुपये में बदल गया है. वहीं पिछले पांच साल की बात करें तो 10,000 रुपये का निवेश 24,680 रुपये में बदल गया है. ऐसे में यह CAGR 23.18 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं इस फंड की शुरुआत में जिन लोगों ने 10,000 रुपये का निवेश किया है उन्हें यह 63,180 रुपये लौटा रहा है.
SIP के जरिए बनाया मोटा फंड
आपको बता दें कि एक्सिस स्मॉल कैप फंड स्कीम ने अपने शुरुआत से लेकर अब तक एसआईपी के जरिए 20.77 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में 10,000 रुपये की SIP के जरिए इन 8 सालों में 10.70 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको कुल 28 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा. वहीं एक साल की बात करें तो यह एसआईपी पर 9.97 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. ऐसे में 1.20 लाख के निवेश पर 1.26 लाख रुपये का रिटर्न मिल रहा है. वहीं तीन साल की अवधि में 30.85 फीसदी का रिटर्न मिला है. ऐसे में यह 3.60 लाख रुपये के निवेश का रिटर्न 5.59 लाख रुपये का है. वहीं 5 साल में इस म्यूचुअल फंड ने 25.97 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में 6 लाख रुपये का निवेश करके निवेशक 11 लाख रुपये का रिटर्न प्राप्त कर पाए हैं.
ये भी पढ़ें-
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.