Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पूर्ण हो गई. इस मौके पर देश के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति अयोध्या पहुंचे. इस दौरान अयोध्या एयरपोर्ट पर लगातार गहमागहमी बनी रही. सोमवार को लगभग 100 चार्टर्ड फ्लाइट अयोध्या उतरीं. साथ ही स्पाइस जेट (SpiceJet) एयरलाइन ने अयोध्या के लिए विशेष सेल लांच की है. इसमें फ्लाइट के टिकट 1622 रुपये से शुरू होंगे. साथ ही एयरलाइन ने कई नए शहरों से अयोध्या के लिए फ्लाइट्स का ऐलान भी किया है, जो कि एक फरवरी से शुरू होंगी.
1622 रुपये से होगी किराये की शुरुआत
स्पाइस जेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में हम स्पेशल सेल की शुरुआत कर रहे हैं. इसमें 1622 रुपये से किराये की शुरुआत होगी. यह ऑफर में अन्य सुविधाएं जोड़ने पर उनमें भी 30 फीसदी की छूट मिलेगी. यह स्पेशल सेल 22 से 28 जनवरी तक जारी रहेगी. ऑफर में टिकट बुक करके आप 30 सितंबर, 2024 तक यात्रा कर सकेंगे. इस ऑफर में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लिमिटेड सीटें रखी गई हैं. ग्रुप बुकिंग पर इस सेल का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही टिकट कैंसिल करने पर पैसा वापस भी हो जाएगा.
एक फरवरी से इन शहरों से जुड़ेगा अयोध्या
इसके अलावा स्पाइस जेट ने अयोध्या के लिए एक फरवरी से नई फ्लाइट्स का ऐलान भी किया है. इनमें दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, पटना और दरभंगा शामिल हैं. इससे पहले एयरलाइन ने चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू की थीं.
रविवार को 90 फ्लाइट अयोध्या एयरपोर्ट पर आईं
बिजनेस एयरक्राफ्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन (BOCA) के प्रेसिडेंट कैप्टन आरके बाली ने बताया कि सोमवार को अयोध्या के लिए 100 चार्टर्ड फ्लाइट उड़ीं. इनमें से 50 बिजनेस जेट थे. विभिन्न अधिकारियों ने भी अयोध्या एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की संख्या की पुष्टि की है. रविवार को लगभग 90 फ्लाइट अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरीं थीं. अयोध्या पहुंचने वालों में अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी, लक्ष्मी मित्तल, सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े नाम शामिल थे.
ये भी पढ़ें
Retirement Planning: रिटायरमेंट के 10 सालों के अंदर खत्म हो जाएगी बचत, देश के युवाओं को है चिंता