Ayodhya: विदेशों में हुई अयोध्या की गूंज, बन रही आध्यात्मिक राजधानी
Ayodhya Development: निवेशकों को अयोध्या की विकास यात्रा का हिस्सेदार बनाने के लिए हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा ने दुबई, न्यूयॉर्क और दिल्ली में कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं.
Ayodhya Development: अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है. धूमधाम से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. अब तक करोड़ों लोग प्रभु श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या आ चुके हैं. अब अयोध्या को पूरी दुनिया की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी बनाने पर काम जारी है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर अयोध्या को धार्मिक पर्यटन का गढ़ बनाने पर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा ने दुबई, न्यूयॉर्क और दिल्ली-एनसीआर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं. इन कार्यक्रमों के जरिए निवेशकों को अयोध्या के भविष्य का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया.
दुबई, न्यूयॉर्क और दिल्ली में किए कार्यक्रम
इन कार्यक्रमों के जरिए हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा ने अयोध्या के महत्त्व और तरक्की की क्षमता पर प्रकाश डाला है. कंपनी ने दुबई फ्रेम पर एआर डिस्प्ले के जरिए अयोध्या के भविष्य पर प्रकाश डाला. दुबई फ्रेम एक 150 मीटर ऊंचा ढांचा है, जिसे बहुत पसंद किया जाता है. इसके अलावा कंपनी ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर वीडियो डिस्प्ले और अन्य गतिविधियों के जरिए अयोध्या के बारे में लोगों को बताया गया. इससे अयोध्या के बारे में पूरी दुनिया को जानकारी देने की कोशिश की गई. दिल्ली में अयोध्या को लेकर एक ड्रोन शो किया गया.
अयोध्या में निवेश को बढ़ावा देने की कोशिश
कंपनी के चेयरमैन अभिनंदन लोढा ने बताया कि हम अयोध्या के बारे में इन कार्यक्रमों को करके बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं. हमने पूरी दुनिया को अयोध्या के इतिहास, संस्कृति और आध्यात्मिक महत्त्व के बारे में बताने की कोशिश की है. हम विदेशों में जा बसे भारतीयों को इस आध्यात्मिक नगरी की ओर आकर्षित करना चाहते थे. हम उन्हें अयोध्या के विकास का हिस्सा बनाना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि वो अयोध्या में निवेश करें ताकि यह शहर भव्य और सुंदर बन सके.
अमिताभ बच्चन ने भी प्रोजेक्ट सरयू में किया है निवेश
इसी साल फिल्मस्टार अमिताभ बच्चन ने भी कंपनी के अयोध्या में चल रहे प्रोजेक्ट सरयू में निवेश किया था. उन्होंने कहा था कि अयोध्या का मेरे मन में विशेष महत्त्व है. यही वजह है कि मैं इस आध्यात्मिक शहर में अपना घर बनाना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें
2000 Rupee Note: 7755 करोड़ रुपये के 2000 के नोट दबाए बैठे हैं लोग, आरबीआई ने की पुष्टि