Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर से तेज होगा यूपी में पर्यटन, 20-25 हजार करोड़ रुपये बढ़ जाएगा राज्य का राजस्व
Ram Mandir Consecration: लंबे इंतजार के बाद आज सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इससे उत्तर प्रदेश के पर्यटन को बड़ा बूस्ट मिलने की उम्मीद है..
![Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर से तेज होगा यूपी में पर्यटन, 20-25 हजार करोड़ रुपये बढ़ जाएगा राज्य का राजस्व Ayodhya Ram Mandir may boost UP tax revenue by 20 to 25 thousands crore says SBI report Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर से तेज होगा यूपी में पर्यटन, 20-25 हजार करोड़ रुपये बढ़ जाएगा राज्य का राजस्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/21ba96cbb4ad2b6322c9dd4041f592831705888869634685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अयोध्या में राम मंदिर का बरसों का इंतजार समाप्त होने वाला है. थोड़ी देर बाद आज 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस मंदिर को लेकर देश भर में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है. राम मंदिर के तैयार होने से उत्तर प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है, जिससे राज्य के राजस्व में भी तेजी आने की उम्मीद है.
केंद्र सरकार की इस स्कीम से राज्य को लाभ
एसबीआई की एक रिपोर्ट की मानें तो इससे यूपी के राजस्व को 20 से 25 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर व पर्यटन की अन्य योजनाओं से उत्तर प्रदेश के टैक्स रेवेन्यू में 20 हजार करोड़ रुपये से 25 हजार करोड़ रुपये तक का इजाफा हो सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार की पिलिग्रिमेज रेजुवनेशन एंड स्पिरिचुअल हेरिटेज ऑगमेंटेशन ड्राइव (प्रसाद) स्कीम से उत्तर प्रदेश को खूब फायदा हो रहा है.
डबल होगा यूपी में पर्यटकों का खर्च
रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में पर्यटकों के द्वारा किया जाने वाला खर्च 2022 की तुलना में डबल हो सकता है. साल 2022 में उत्तर प्रदेश में घरेलू पर्यटकों ने 2.2 लाख करोड़ रुपये खर्च किया था. वहीं विदेशी पर्यटकों ने राज्य में 10 हजार करोड़ रुपये खर्च किया था. रिपोर्ट की मानें तो राम मंदिर व पर्यटन को बढ़ावा देने वाली अन्य योजनाओं के दम पर इस साल राज्य में पर्यटकों का खर्च 4 लाख करोड़ रुपये के पार निकल सकता है.
इतनी हो जाएगी यूपी की अर्थव्यवस्था
एसबीआई की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी बातें की गई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2027-28 में जब देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की होगी, तब तक उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 500 बिलियन डॉलर के पार निकल सकती है. यह नॉर्वे जैसे देश की पूरी अर्थव्यवस्था के साइज से ज्यादा होगा. वहीं भारत में अर्थव्यवस्था के हिसाब से दूसरा बड़ा कंट्रीब्यूटर होगा.
पहले ही हो चुका है इतना बिजनेस
राम मंदिर के चलते कई पहलुओं पर एक साथ असर हो रहा है. मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी देखी जा रही है. अयोध्या और उसके आस-पास जमीनों के दाम पर आसमान पर पहुंचे हुए हैं. पर्यटकों की संभावित आवक के मद्देनजर कंपनियां पहले ही तैयारियां तेज कर चुकी हैं. इससे खासकर टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिलने की उम्मीद है. इससे पहले रिटेल ट्रेडर्स के संगठन कैट ने कहा था कि राम मंदिर के चलते देश भर में व्यापारियों को 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस मिला है.
ये भी पढ़ें: दो महीने के सबसे खराब सप्ताह के बाद अब बजट से पहले कैसा रहेगा बाजार? इन बातों का होगा असर!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)