अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद हैं. पहले सोमवार को शेयर बाजारों में छुट्टी नहीं हुई थी. घरेलू शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई ने सोमवार के अवकाश के बारे में शुक्रवार देर शाम में नोटिफिकेशन जारी किया. इस बदलाव का असर कुछ आईपीओ के ऊपर भी पड़ा है.


इस दिन होगी मेडी असिस्ट की लिस्टिंग


शेयर बाजारों में छुट्टी का ऐलान होने से पहले सोमवार के लिए कई लिस्टिंग शेड्यूल्ड थी. हेल्थकेयर सेक्टर की टीपीए फर्म मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग पहले 22 जनवरी सोमवार को होने वाली थी. अब इसके शेयर 23 जनवरी मंगलवार को बाजार में लिस्ट होंगे. कंपनी हाल ही में 1,172 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी. कंपनी का आईपीओ 15 जनवरी को खुला था और 17 जनवरी को बंद हुआ था.


मेनबोर्ड के इन आईपीओ पर हुआ असर


मेनबोर्ड में नोवा एग्रीटेक का आईपीओ आज से खुल रहा था. अब यह आईपीओ 23 जनवरी को खुलेगा और 25 जनवरी को क्लोज होगा. इसकी लिस्टिंग भी अब एक दिन बाद 31 जनवरी को होगी. इपैक ड्यूरेबल आईपीओ की क्लोजिंग एक दिन टलकर 24 जनवरी हो गई है. आईपीओ के बाद इसके शेयरों की लिस्टिंग पहले 29 जनवरी को होने वाली थे. अब लिस्टिंग 30 जनवरी को होगी.


टली मैक्सपोजर आईपीओ की लिस्टिंग


मेनबोर्ड के अलावा एसएमई सेगमेंट में भी लिस्टिंग पर आज के अवकाश का असर हुआ है. एसएमई सेगमेंट में मैक्सपोजर आईपीओ की लिस्टिंग आज होने वाली थी. अब इसके शेयर 23 जनवरी को लिस्ट होंगे. क्वालिटेक लैब्स का आईपीओ अभी खुला हुआ है और आज इसके सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन होने वाला था. अब यह आईपीओ 23 जनवरी को क्लोज होगा. इस कारण लिस्टिंग की तारीख भी 29 जनवरी के लिए टाल दी गई है.


इन एसएमई आईपीओ का बदला शेड्यूल


एसएमई सेगमेंट में ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ 22 जनवरी यानी आज से ओपन होने वाला था. अब यह आईपीओ 23 जनवरी को खुलेगा. आईपीओ को सब्सक्राइब करने की अंतिम तारीख अब 25 जनवरी हो गई है. पहले आईपीओ की लिस्टिंग 30 जनवरी को होने वाली थी, लेकिन अब इसके शेयर 31 जनवरी को बाजार पर लिस्ट होंगे. यूफोरिया इंफोटेक इंडिया, कोन्स्टेलेक इंजीनियर्स और एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ अब 24 जनवरी को क्लोज होंगे. इनकी लिस्टिंग अब 29 जनवरी की जगह 30 जनवरी को होगी.


ये भी पढ़ें: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बंद है बाजार, इस सप्ताह सिर्फ 3 दिन कारोबार