Property in Ayodhya: अयोध्या में रियल एस्टेट मार्केट धीरे-धीरे ठंडा पड़ रहा है. यहां प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ने के लिए लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. Magicbricks की एक डेटा में इस बात का खुलासा हुआ है कि पिछले साल जनवरी में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में प्रॉपर्टी के डिमांड और वैल्यू दोनों में तगड़ा उछाल देखने को मिला था, लेकिन जून के बाद इसमें धीरे-धीरे गिरावट आने लगी. बीते साल अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही के मुकाबले इस साल इसी समय रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की डिमांड में लगभग 63 परसेंट की गिरावट आई है.
अयोध्या में कुछ ऐसा है रियल एस्टेट का हाल
मनीकंट्रोल से बात करते हुए रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स ने कहा, प्रॉपर्टी की डिमांड में आई कमी इंवेस्टर्स के इंटरेस्ट में आए बदलाव का संकेत है. वहीं लोकल ब्रोकर्स का कहना है कि शहर में राम मंदिर के बाद किसी भी बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हुआ. जमीन की कीमतें भी लगभग जस की तस हैं.
Magicbricks की डेटा के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर 2023 में अयोध्या में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की खोज में तिमाही-दर-तिमाही 58.03 परसेंट तक की बढ़ोतरी हुई थी और 2024 में जनवरी से मार्च के बीच 186.54 परसेंट की बढ़त के साथ यह अपने हाई लेवल पर पहुंच गया था. हालांकि, इसी साल की चौथी तिमाही में इसमें 63 परसेंट तक की गिरावट भी देखी गई.
इस वजह से भी गिरी है प्रॉपर्टी की कीमत
एक्सपर्ट्स का कहना है कि मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रीमियम सेगमेंट में सप्लाई अधिक बढ़ी, जिससे कीमतें भी बढ़ीं. Magicbricks के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर प्रसून कुमार ने मनीकंट्रोल से बात करते हुए कहा, ''जितनी भी रेजिडेंशियल यूनिट्स थीं उनमें से अधिकतर बिक चुकी हैं. नया डेवलपमेंट प्रीमियम सेगमेंट को ध्यान में रखकर किया जा रहा है, जिससे लोकल बायर्स को निराश होना पड़ रहा है. इसके अलावा, मंदिर निर्माण कार्य में हो रही देरी और अयोध्या तक की फ्लाइट्स में भी आई कमी के चलते लोग निवेश करने से पहले सोचने के लिए मजबूर हो रहे हैं.''
एक्सपर्ट्स ने मार्च, 2025 में मंदिर पूरा बनने के बाद फिर से प्रॉपर्टी की डिमांड बढ़ने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: