देश में सरकार गरीब और कमजोर आर्थिक वर्ग (Financial Condition) के लिए तरह-तरह की सरकारी योजनाएं लेकर आती रहती है. उन्हीं योजनाओं में से एक योजना है आयुष्मान भारत नेशनल पब्लिक हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम (Ayushman Bharat National Public Health Insurance Scheme). यह देश की सबसे बड़ी सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसके द्वारा लोगों को 5 लाख तक की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) की मदद दी जाती है. इस बीमा पॉलिसी के द्वारा कई तरह के बामारियों के इलाज में इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है.


राज्यों को मिली यह छूट
सरकार ने अब इस योजना में एक बड़ा बदलाव किया है. अब इस योजना के दायरे को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इसके दायरे को बढ़ाकर सरकार इसे हर राज्य में लागू करना चाहती है. इस योजना में अब कार्डधारक अब मेडिकल प्रोसीजर के ऑप्शन का भी चुनाव कर सकेगें जो पहले हेल्थ पैकेज का पार्ट नहीं था.


सरकार ने आयुष्मान भारत स्कीम में इस बदलाव के जरिए लोगों के लिए स्कीम को और फायदेमंद बना दिया है. अब राज्य की गवर्निंग पैनल स्कीम से जुड़े निर्णय ले पाएंगे. इसके साथ राज्य अपनी जरूरत के आधार पर इस योजना में  अनस्पेसिफाइड सर्जिकल पैकेज को भी बुक करा पाएंगे.


आपको बता दें कि इस योजना में राज्य हेल्थ बेनिफिट पैकेज के कीमत को खुद तय कर सकेगें.इसके साथ ही वह अपने अनस्पेसिफाइड सर्जिकल पैकेज में किन सुविधाओं को रखना है इस चयन भी अब राज्य कर सकेगें. आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana)  के तहत किसी भी तरह की हेल्थ संबंधी समस्या होने पर आप किसी भी हास्पिटल में इलाज करवा सरते हैं. इसमें ओपीडी और सर्जरी शामिल है. इसके बाद सरकार बीमारी में 5 लाख तक के खर्च को उठाती है. इस स्कीम को नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के अंडर में रखा गया है.


ये भी पढ़ें-


होली के मौके पर रेलवे यात्रियों को दे रहा बड़ा तोहफा! इन रूट्स पर रेलवे चलाएगा होली स्पेशल ट्रेन


सरकार बेरोजगार युवाओं को दे रही रोजगार का मौका, 9 लाख का लोन लेकर शुरू कर सकते हैं यह नया कारोबार