Ayushman Bharat Scheme: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से देश के गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इन सरकारी योजनाओं का कोई भी फायदा ले सकता है. आज हम आपको केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको सीधे 5 लाख रुपये का फायदा मिलता है. इस योजना की शुरुआत साल 2018 में हुई थी.
10 करोड़ परिवारों को मिलेगा फायदा
आज हम आपको सरकार की आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको सरकार सीधे 5 लाख रुपये का फायदा देती है. इस स्कीम का फायदा देश के करीब 10 करोड़ से भी ज्यादा परिवारों को दिया जाएगा. इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है.
किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत?
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- एड्रेस प्रूफ
कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
- आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आवेदन करने के लिए जन सेवा केंद्र (CSC) में जाना है
- यहां आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ में अपने सभी डॉक्युमेंट्स को जमा करना है.
- इसके बाद में जनसेवा केंद्र (CSC) के एजेंट के द्वारा आपके सभी डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा.
- इसके बाद में आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
- इसके बाद में 10 से 15 दिन के बाद आपको जन सेवा केंद्र के द्वारा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड मिल जाएगा.
- इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से हो जाएगा.
1350 बीमारियों को किया जाता है कवर
आपको बता दें इस सरकारी योजना के तहत लगभग 1350 बीमारियों को शामिल किया गया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार से पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस सरकारी योजना का संचालन स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा किया जाता है. इस योजना के तहत सरकार मध्यम से गरीब परिवारों को फ्री इलाज की सुविधा देती है.
कौन ले सकता है योजना का फायदा
इस योजना का लाभ पेंटर, वेल्डर, कंस्ट्रक्शन साईट पर काम करने वाले मजदूर, राजमिस्त्री, प्लंबर, कुली, सिक्योरिटी गार्ड, भार ढोने वाले मजदूर, और अन्य कामकाजी व्यक्ति ले सकता है. इसके इलावा भिखारी, घरेलू काम करने वाले, कूड़ा बीनने वाले, रेहड़ी-पटरी दुकानदार, सड़क पर काम करने वाले, मोची, फेरी वाले, और अन्य कामकाजी व्यक्ति भी फायदा ले सकता है. वहीं. हेंडीक्राफ्ट का काम करने वाले, टेलर, स्वीपर, सफाई कर्मी, घरेलू काम करने वाले, ड्राइवर, दुकान पर काम करने वाले, रिक्शा चालक, आदि पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ ले सकते है.
चेक कर सकते हैं ऑफिशियल वेबसाइट
इसके अलावा इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
LPG Cylinder: बड़ी खबर! गैस सिलेंडर को लेकर सरकार ने किया बड़ा बदलाव, देश के करोड़ों लोगों को मिलेगा फायदा