Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान योजना के तहत बनवाएं 5 लाख रुपये का हेल्थ कार्ड! जानें आसान प्रोसेस
Ayushman Bhara योजना के तहत हर वह व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करता है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप नेशनल हेल्थ मिशन की वेबसाइट पर क्लिक करें.
![Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान योजना के तहत बनवाएं 5 लाख रुपये का हेल्थ कार्ड! जानें आसान प्रोसेस Ayushman Bharat Yojana know benefits scheme and process of registration documents required for applying Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान योजना के तहत बनवाएं 5 लाख रुपये का हेल्थ कार्ड! जानें आसान प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/6c4c65e9767db7b2206ff3783ff2d2ff1659073427_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayushman Bharat Golden Card: केंद्र सरकार देश के कमजोर आयु वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की स्कीम लेकर आती रहती है. उन्हीं में से एक स्कीम का नाम है आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana). इस स्कीम के तहत हर नागरिक को 5 लाख रुपये तक की हेल्थ बीमा (Health Insurance) मिलता है. सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2018 में की थी. इस योजना के जरिए सरकार का लक्ष्य है कि वह 40 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ सुविधा दें. कोरोना महामारी के दौरान देश भर के करोड़ों लोगों को योजना के जरिए मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है.
आयुष्मान भारत योजना के तहत हर लाभार्थी को आयुष्मान गोल्डन कार्ड (Ayushman Bharat Golden Card) दिया जाता है. इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का यह मकसद है कि वह देश के गरीब और पिछड़े वर्ग को मुफ्त और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दे सकें. हम आपको इस योजना के लिए पात्रता, आवेदन करने के तरीके और इसके लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
आयुष्मान भारत योजना के आवेदन करने की पात्रता-
इस योजना को मोदी सरकार (Modi Government) की बेहद महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक माना जाता है. इस योजना के तहत हर वह व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करता है. इसके साथ ही उस व्यक्ति का नाम सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना 2011 की सूची (Socio Economic and Caste Census 2011) में नाम शामिल है. इस तरह का हर परिवार इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र है. इस योजना के लिए आप ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं.
इस तरह करें आवेदन-
- योजना का लाभ उठाने के लिए आप नेशनल हेल्थ मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://nhm.gov.in/ पर क्लिक करें.
- इसके बाद Click Here ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें.
- आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा जिस पर अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करें.
- Submit बटन पर क्लिक करें.
- आपको Login ID और पासवर्ड मिल जाएगा.
- फिर वापस होम पेज पर आएं और Registration ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिस पर क्लिक करें.
- आपके सामने Dashboard मिल जाएगा.
- इस पर क्लिक करने पर आपको Menu दिखेगा.
- फिर यहां Ayushman Card Self Registration ऑप्शन पर क्लिक करें और पूरे फॉर्म को फिल करें.
- मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड कर दें.
- इसके बाद इसके रसीद को संभालकर रख दें.
आवेदन के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स-
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- निवास प्रमाण पत्र (Domicile)
ये भी पढ़ें-
Flight Ticket Offers: केवल 1499 रुपये में करें फ्लाइट से सफर! सीमित समय ही उठा सकेंगे ऑफर का फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)