(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ayushman Card: आयुष्मान भारत योजना के लिए सरकार ने तय किया बड़ा लक्ष्य! रोजाना 10 लाख आयुष्मान कार्ड बांटे जाने की योजना
Ayushman Bharat Yojana: इस योजना के तहत हर लाभार्थी को एक हेल्थ कार्ड मिलता है जिसके द्वारा उसे 5 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य इलाज मिलता है. इस हेल्थ कार्ड को आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी कहते हैं.
Ayushman Bharat Yojana Card: आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. सरकार देश के हर वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की सरकारी स्कीम चलाती है. उन्हीं में से एक स्कीम का नाम है आयुष्मान भारत योजना. इस स्कीम के तहत सरकार देश के गरीब वर्ग को मुफ्त इलाज प्रदान करती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार हर लाभार्थी को एक आयुष्मान कार्ड जारी करती हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने इस कार्ड वितरण को लेकर बड़ा लक्ष्य तय किया है. हर दिन सरकार द्वारा 10 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत देशभर के करीब 3.95 लाख करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ मिला है. इसके लिए सरकार ने कुल 45,294 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार साल पूरे होने पर आरोग्य मंथन-2022 का कार्यक्रम रखा गया था. मनसुख मांडविया ने यह भी बताया कि अब तक इस योजना को देश के 33 राज्य और केंद्र शासित में लागू किया जा चुका है और कुल 19 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड मिल चुका है. अब सरकार इस कार्ड को जारी करने की गति में तेजी लाने की कोशिश कर रही है.
10 लाख आयुष्मान कार्ड हर दिन किए जाएंगे जारी
बता दें कि पहले हर दिन करीब 4 लाख आयुष्मान कार्ड जारी किए जाते थे जिसे अब बढ़ाकर 10 लाख कार्ड प्रतिदिन कर देने का लक्ष्य है. इसके साथ ही देश के हर जिले में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत सरकार 100 करोड़ रुपये तक निवेश करने जा रही है. इससे देश की स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया जा सके और देश के हर गरीब व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंच सकें.
क्या है आयुष्मान भारत योजना?
आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ कार्ड स्कीम में से एक है. इस योजना के तहत हर लाभार्थी को एक हेल्थ कार्ड मिलता है जिसके द्वारा उसे 5 लाख रुपये (Health Insurance) तक की मुफ्त स्वास्थ्य इलाज मिलता है. इस हेल्थ कार्ड को आयुष्मान गोल्डन कार्ड (Ayushman Golden Card) भी कहते हैं. इस योजना का लाभ कच्चे मकान में रहने वाला नागरिक, भूमिहीन व्यक्ति, अनुसूचित जाति या जनजाति से संबंधित नागरिक, ग्रामीण इलाके में रहने वाला व्यक्ति, ट्रांसजेंडर लोग, गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले ले सकते हैं. अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने घर के नजदीकी जन सेवा केंद्र में जा सकते हैं. वहां आपको एक फॉर्म फील करके जमा करना होगा. इसके बाद अधिकारी आपके द्वारा दी गई जानकारी को क्रॉस चेक करके आप आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड जारी करेंगे. इसमें 15 दिन का समय लगेगा. कार्ड को ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जाएगा.
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने का तरीका-
1. आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले इसकी वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर क्लिक करें.
2. इसके बाद आगे अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
3. इसके बाद आपसे आधार नंबर मंगा जाएगा जिसे फिल करें और अगले पेज पर अंगूठे के निशान को वेरीफाई करना होगा.
4. इसके बाद 'Approved Beneficiary' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. इसके बाद अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की लिस्ट अपना नाम चेक करना होगा.
6. इसके बाद अपना नाम चेक कर लें.
7. आगे आपको CSC वेलेट पर क्लिक करके अपना पासवर्ड दर्ज करें.
8. आगे पिन डालें और Homepage पर आएं.
9. इसके बाद आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करें.
10. इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-