Azad Engineering IPO: अगले सप्ताह खुलेगा 740 करोड़ का आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ, जानिए इश्यू प्राइस से लेकर बाकी सारे डिटेल
Azad Engineering IPO Details: आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ अगले सप्ताह ओपन होने वाला है. कंपनी ने आईपीओ के साइज, इश्यू प्राइस व अन्य अहम डिटेल की जानकारी सार्वजनिक कर दी है...
डिफेंस से लेकर एनर्जी तक विभिन्न सेक्टर्स में ओईएम को गुड्स सप्लाई करने वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग जल्दी ही शेयर बाजार में उतरने जा रही है. कंपनी इसके लिए अपना आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी का आईपीओ अगले सप्ताह ओपन होने जा रहा है. उससे पहले कंपनी ने आईपीओ के साइज से लेकर प्राइस बैंड तक सारी जानकारियां सार्वजनिक कर दी है.
आईपीओ का साइज
आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ का साइज 740 करोड़ रुपये होने वाला है. कंपनी के इस आईपीओ में ऑफर फोर सेल और शेयरों का फ्रेश इश्यू दोनों शामिल रहने वाला है. आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फोर सेल के जरिए बेचे जाएंगे, जबकि इसमें 240 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे.
प्राइस बैंड और लॉट का साइज
कंपनी ने प्रस्तावित आईपीओ के लिए 499 रुपये से 524 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इस आईपीओ के एक लॉट में 28 शेयर होंगे. इसका मतलब हुआ कि आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को कम से कम 14,672 रुपये की जरूरत पड़ने वाली है. खुदरा निवेशक इस आईपीओ में ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट खरीद सकते हैं यानी अधिकतम 1,90,736 रुपये का निवेश कर सकते हैं.
20-22 दिसंबर के बीच ओपन
आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 दिसंबर को ओपन होगा. निवेशक आईपीओ के लिए 22 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 26 दिसंबर को होगा, जबकि 27 दिसंबर को रिफंड इनिशिएट किया जाएगा. सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 27 दिसंबर को शेयर क्रेडिट होंगे. उसके बाद 28 दिसंबर को बाजार में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होगी.
कंपनी का ऐसा है प्रोफाइल
कंपनी के प्रोफाइल के अनुसार, वह एयरोस्पेस कंपोनेंट और टरबाइन बनाती है. कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और ऑयल एंड गैस इंडस्ट्रीज के ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है. तेलंगाना के हैदराबाद में कंपनी की 4 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है. कंपनी दो और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने की तैयारी में है. कंपनी का कस्टमर बेस अमेरिका, चीन, यूरोप, पश्चिम एशिया और जापान तक फैला हुआ है.
ये भी पढ़ें: बाजार में करते हैं ट्रेड तो याद रखें ये 5 मूल-मंत्र, तुरंत कमाने लग जाएंगे प्रॉफिट!