Rekha Jhunjhunwala: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के सपोर्ट वाली कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail) के आईपीओ ने उम्मीद के मुताबिक, शानदार सब्सक्रिप्शन हासिल किया है. स्टाइल बाजार (Style Baazar) नाम से फैशन रिटेल स्टोर चलाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 40 गुना से भी ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. विभिन्न वेबसाइट के अनुसार, कंपनी के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) लगभग 65 रुपये चल रहा है. बुधवार, 4 सितंबर को कंपनी आईपीओ का अलॉटमेंट करेगी. इसकी लिस्टिंग बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर शुक्रवार, 6 सितंबर को होने वाली है. 


लोगों ने 61.11 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई


बाजार स्टाइल रिटेल का आईपीओ 834.68 करोड़ रुपये का है. एनएसई के डेटा के अनुसार, मंगलवार शाम तक आईपीओ के जरिए उपलब्ध कराए गए 1.5 करोड़ शेयरों के बदले लोगों ने 61.11 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई है. आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के जरिए रेखा झुनझुनवाला समेत कई बड़े निवेशक अपनी हिस्सेदारी कम करने वाले हैं. इस आईपीओ को सबसे ज्यादा 81.83 गुना सब्सक्राइब क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर्स (QIB) ने किया है. इसके बाद नॉन इंस्टीटूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने 59.43 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स ने इसे 9.12 गुना और कंपनी के एम्प्लॉयीज ने 35.36 गुना सब्सक्राइब किया है. 


एंकर निवेशकों से मिल गए 250 करोड़ रुपये


इससे पहले कंपनी ने जानकारी दी थी कि उसने एंकर निवेशकों से 250 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 370-389 रुपये के बीच रखा था. इसका ग्रे मार्केट प्राइस 60 से 65 रुपये प्रीमियम पर चल रहा है. इस हिसाब से इसके लगभग 450 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है. कोलकाता स्थित कंपनी ने बताया था कि उसे आईपीओ लाने से पहले ही वोलराडो वेंचर्स पार्टनर्स फंड से 37 करोड़ रुपये मिल गए थे. कंपनी इस इश्यू से मिले पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों की पूर्ती के लिए करेगी.


पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मार्केट में दबदबा 


बाजार स्टाइल रिटेल पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मार्केट में वैल्यू रिटेल कंपनी के तौर पर अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी है. उसने कम दाम पर अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट लोगों को मुहैया कराए हैं. अब कंपनी का ध्यान असम, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा और छत्तीसगढ़ के मार्केट में जगह बनाने पर है.


ये भी पढ़ें 


Raymond: एक खबर से रेमंड के स्टॉक को लग गए पंख, अब BSE और NSE ने मांग ली कंपनी से सफाई