Rekha Jhunjhunwala: रेखा झुनझुनवाला को मार्केट के दिग्गज निवेशकों में गिना जाता है. वह जिस कंपनी पर पैसा लगा देती हैं उसकी सफलता लगभग तय मानी जाती है. अब मार्केट में उन्हीं के सपोर्ट वाली कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail) दस्तक देने वाली है. इसके आईपीओ का इंतजार निवेशक काफी समय से कर रहे थे. कंपनी के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 30 अगस्त को खुलेगा और आप इस पर 3 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं.
148 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर मार्केट में उतारे जाएंगे
यह कंपनी स्टाइल बाजार (Style Baazar) नाम से रिटेल स्टोर चलाती है. मार्केट रेगुलेटर सेबी को सौंपे दस्तावेज के मुताबिक, कंपनी अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 27 अगस्त को घोषित करने वाली है. आईपीओ की लिस्टिंग 6 सितंबर को हो सकती है. इस आईपीओ में 148 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर मार्केट में उतारे जाएंगे. इसके अलावा प्रमोटर और अन्य बड़े निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए मार्केट में 1.7 करोड़ इक्विटी शेयर उतारेंगे.
रेखा झुनझुनवाला के अलावा कई प्रमोटर बेचेंगे हिस्सेदारी
ऑफर फॉर सेल में रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) भी 27.23 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगी. इसके अलावा इंटेंसिव सॉफ्टशेयर (Intensive Softshare) 22.40 लाख और इंटेंसिव फाइनेंस (Intensive Finance) 14.87 लाख शेयर बेचने वाले हैं. कोलकाता की बाजार स्टाइल रिटेल को बजट फैशन रिटेलर के तौर पर जाना जाता है. कंपनी के आईपीओ की एंकर बुक 29 अगस्त को खुलेगी. एक्सिस कैपिटल, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल को आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है. लिंक इनटाइम इंडिया इसका रजिस्ट्रार होगा. आईपीओ से आने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और कॉरपोरेट उद्देश्यों की पूर्ती के लिए करेगी.
बढ़ रहा बाजार स्टाइल रिटेल का मुनाफा, इनकम में भी उछाल
वित्त वर्ष 2024 के कंपनी की कुल आय 982 करोड़ रुपये रही थी. यह वित्त वर्ष 2023 के 794 करोड़ रुपये के मुकाबले 23 फीसदी ज्यादा रही है. साथ ही बाजार स्टाइल रिटेल का नेट प्रॉफिट भी 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 21 करोड़ रुपये हो गया है. यह कंपनी बंगाल और ओडिशा के मार्केट में बेहतर कर रही है. यहां कंपनी के 162 स्टोर्स हैं. इनमें कपड़ों के साथ ही घर की सजावट के सामान भी मिलते हैं. कंपनी कम कीमत में अच्छी क्वालिटी देने के लिए जानी जाती है.
ये भी पढ़ें