Ruchi Soya FPO: खाने का तेल बनाने वाली कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) का एफपीओ जल्द ही मार्केट में आने वाला है. FPO को लेकर कंपनी सोमवार यानी 21 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 21 मार्च को सुबह 11:45 बजे होगी. इस पीसी में कंपनी आने वाले एफपीओ (FPO) को लेकर कई ऐलान करेगी और कंपनी की आगे की योजनाओं के बारे में जानकारी देगी.
24 मार्च को ओपन हो रहा एफपीओ
पतंजलि आयुर्वेद की सब्सिडियरी कंपनी रुचि सोया ने प्रेस रिलीज भी जारी किया है, जिसमें बताया है कि यह पीसी होटल ताज में होगी. कंपनी का फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) 24 मार्च को आ रहा है. आपको बता दें इस एफपीओ के जरिए कंपनी करीब 4300 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्लान बना रही है.
कितना है प्राइस बैंड?
आपको बता दें रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi soya insudtries) ने शनिवार को बताया कि एफपीओ के लिए प्रति शेयर 615-650 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. यह FPO 24 मार्च को ओपन होकर 28 मार्च को बंद होगा.
कहां इस्तेमाल होगा पैसा?
कंपनी को पिछले साल अगस्त में एफपीओ लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी ली थी. रुचि सोना ने जून 2021 में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था. DRHP के मुताबिक, रुचि सोया कुछ बकाया कर्ज को चुकाने, अपनी कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों और अन्य सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए निर्गम से मिली आय का इस्तेमाल करेगी.
2019 में पतंजलि ने किया था अधिग्रहण
आपको बता दें पतंजलि ने 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में एक दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. कंपनी के प्रवर्तकों के पास फिलहाल करीब 99 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी को एफपीओ के इस दौर में कम से कम नौ फीसदी हिस्सेदारी बेचनी है.
यह भी पढ़ें:
महंगाई का झटका! खाने-पीने के सामान के बढ़ेंगे रेट्स, 10 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे रोजमर्रा के सामान