Stock Market Closing 6th May 2022: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद निराश करने वाला रहा. अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजार में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. निवेशकों के मुनाफावसूली और बिकवाली के चलते बाजार में मायूसी है. दो महीने के सबसे निचले स्तरों पर बाजार पर बंद हुआ है.
कैसे बंद हुआ बाजार
शुक्रवार का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 866 अंकों की गिरावट के साथ 54,835 अंकों पर बंद हुआ है तो निफ्टी 271 अंकों की गिरावट के साथ 16,411 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में एनर्जी सेक्टर को छोड़कर ऑटो, मेटल्स, एनर्जी, सर्विस सेक्टर , बैंकिंग, ऑयल एंड गैस सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए तो 38 शेयर लाल निशान में बंद हुए. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 शेयर हरे निशान में तो 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स
आज सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 2.21 फीसदी, पावर ग्रिड1.88 फीसदी, आईटीसी 1.83 फीसदी, एसबीआई 0.92 फीसदी, एनटीपीसी 0.60 फीसदी सन फार्मा 0.23 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो बजाज फाइनैंस 4.91 फीसदी, एक्सिस बैंक 4.11 फीसदी, नेस्ले 3.34 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.34 फीसदी, विप्रो 3.12 फीसदी, एचडीएफसी 2.84 फीसदी, इंफोसिस 2.64 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.59 फीसदी अल्ट्राटेक सीमेंट 2.53 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.02 फीसदी, की गिरावट के साथ बंद हुआ.
निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
ग्लोबल मार्केट ( Global Markets) में बिकवाली के चलते भारतीय बाजार में मायूसी है. सुबह बाजार के खुलने पर निवेशकों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalization) 4.3 लाख करोड़ रुपये घटकर 259.64 लाख करोड़ रुपये से घटकर 255.34 लाख करोड़ पर आ गया.
ये भी पढ़ें
LIC IPO GMP: शेयर बाजार में गिरावट का असर, ग्रे मार्केट में एलआईसी आईपीओ का प्रीमियम रेट हुआ आधा
Jet Airways: 3 सालों बाद फिर से जेट एयरवेज ने भरा उड़ान, हैदराबाद में हुआ टेस्ट फ्लाइट