Global HealthCare Insurance Policy: अगर आप किसी बीमारी का इलाज विदेश में कराना चाहते हैं तो ये नई हेल्थ बीमा पॉलिसी (Health Insurance Policy) आपको ऐसी सुविधा देती है. हालांकि भारत में अभी तक ये सुविधा किसी रेगुलर पॉलिसी में नहीं थी. इन रेगुलर हेल्थ बीमा पॉलिसी में आप सिर्फ भारत के ही अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा सकते है. लेकिन अब आपको ये सुविधा विदेश के अस्पतालों के लिए भी मिलने जा रही है. 


Global Health Care Policy
बजाज आलियांज (Bajaj Allianz) ने अपना ‘ग्लोबल हेल्थ केयर’ पॉलिसी (Global Health Care Policy) को लॉन्च किया है. अब भारत के साथ-साथ विदेशों में भी आप इलाज के लिए किया खर्च का भुगतान ले सकते है. मणिपालसिग्ना (ManipalCigna), केयर हेल्थ (Care Health) और आदित्य बिड़ला हेल्थ (Aditya Birla Health) जैसी हेल्थ बीमा कंपनियां इन पॉलिसी के प्रीमियम वेरिएंट के जरिए अपनी घरेलू स्वास्थ्य नीतियों के तहत अंतरराष्ट्रीय कवरेज प्रदान कर रही हैं. 


क्या है फायदे
बजाज आलियांज के ग्लोबल हेल्थ केयर प्रोडक्ट में ऐसे मरीजों का अस्पताल के बिल, प्री एंड पोस्ट हॉस्पिटल चार्ज, रोड एंड एयर एंबुलेंस, आउट पेशेंट ट्रीटमेंट, डे-केयर प्रोसीजर, लिविंग डोनर एक्सेस और मेंटल इलनेस के इलाज लिए पैसा मिलता है. आप इस पॉलिसी के इंपीरियल प्लान (Imperial Plan) या इंपीरियल प्लस (Imperial Plus) वेरिएंट में से किसी एक को ले सकते हैं.


ये है लिमिट
बजाज आलियांज की ग्लोबल हेल्थ केयर पॉलिसी में देश और विदेश में इलाज पर आने वाला खर्च कवर होगा. साथ ही सम इंश्योर्ड की लिमिट इसमें अलग-अलग होती है. देश में इलाज के लिए आप 37.5 लाख से 3.75 करोड़ का सम इंश्योर्ड ले सकते हैं. विदेश में इलाज के लिए आप 1,00,000 से 10,00,000 डॉलर का सम इंश्योर्ड ले सकते हैं.


ये है सुविधा 
इस पॉलिसी में पॉलिसी होल्डर के पास भारत या विदेश में कहीं पर भी इलाज कराने की सुविधा मिलती हैं. साथ ही कुछ खास कवर भी शामिल हैं. इनमें रिहैबिलिटेशन, पैलिएटिव केयर और अगर मरीज बच्चा है तो उसके माता-पिता के विदेश में रहने का खर्च भी इसमें शामिल है.


ये भी पढ़ें -


CNG-PNG Price Hike: मुंबई में सीएनजी 6 रु/Kg और पीएनजी 4 रु/यूनिट हुई महंगी, नई कीमतें आज रात से लागू


Credit Card Status: फेस्टिवल सीज़न में आप भी करते हैं क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग, जानिए क्या हैं नुकसान और फायदे