Bajaj Auto Share Buyback: दिग्गज ऑटोमाबइल कंपनी का शेयर दे रहा शॉट टर्म में 20 फीसदी कमाई का मौका, जानें डिटेल्स
Bajaj Auto Share Buyback Plan:बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के जो भी शेयरधारक शेयर बॉयबैक ( Share Buyback) स्कीम में अपना शेयर सरेंडर करेंगे उन्हें 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Bajaj Auto Share Buyback: क्या आपके पास टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर (Two Wheeler & Three Wheelers) बनाने वाली दिग्गज ऑटोमाबाइल बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयर्स हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने शेयर बायबैक (Share Buyback) करने का ऐलान किया है. बजाज ऑटो की बोर्ड की बैठक हुई है जिसमें कंपनी ने 2500 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक (Share Buyback) पर अपनी मुहर लगा दी है. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 4,600 रुपये के शेयर के भाव तक शेयर बायबैक (Share Buyback) करने का फैसला लिया गया है.
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपने शेयरधारकों ( Shareholders) से ओपेन मार्केट के जरिए 4600 रुपये में शेयर बॉयबैक ( Share Buyback) करेगी. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने ऐलान किया कि कंपनी अपने कुल पेडअप कैपिटल का 1.88 फीसदी शेयर्स यानि कुल 54,34,782 शेयर्स बायबैक (Buyback) करेगी जिसपर कंपनी 2500 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के जो भी शेयरधारक शेयर बॉयबैक ( Share Buyback) स्कीम में अपना शेयर सरेंडर करेंगे उन्हें 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. फिलहाल बजाज ऑटो 3,861 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. यानि 700 रुपये प्रति शेयर का फायदा हो सकता है. आपको बता दें करीब दो दशक के बाद बजाज ऑटो शेयर बॉयबैक ( Share Buyback) स्कीम लेकर आई है. इस साल बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयर में 19 फीसदी का उछाल आ चुका है. आपको बता दें सितंबर 2021 तक कंपनी के पास 17,526 करोड़ रुपये का सरप्लस कैश मौजूदा था.
ये भी पढ़ें
Smartphone: अगर स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो फेस्टिव सीजन का करें इंतजार, जानें क्यों