काले रंग की नई पल्सर को कंपनी ने बहुत हल्के बदलाव के साथ मार्केट में उतारने का फैसला किया है.
- लॉन्च होने जा रही 2018 बजाज पल्सर 150, 180, और 220F की इन बाइकों में मेकेनिकल बदलाव नहीं किये गए हैं. लेकिन डिजाइन के साथ थोड़ा बदलाव जरुर किया गया है.
- 2018 में लॉन्च होने वाले पल्सर 150, 180 और 220एफ ब्लैक पैक एडिशन के तहत होंगे. बाइक को मैट ग्रे हाइलाइट्स और व्हाइट एलॉय व्हील के साथ एक नया प्रीमियम ब्लैक पेंट स्कीम दिया गया है.
- ब्लैक पैक एडिशन में आपको साटन क्रोम एग्जौस्ट कवर भी मिलेगा. न्यू पल्सर सीरिज की तीनों मोटरसाइकिलों पर एक ही डिजाइन है.
नए ब्लैक पैक पल्सर सीरीज के बारे में बात करते हुए बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल प्रेसिडेंट एरिक वास ने कहा, "2001 में लॉन्च होने के बाद से दो पहिया वाहनों में अपने भारत का नंबर 1 स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांड पल्सर है. बजाज पल्सर दुनिया भर में 25 से अधिक देशों में बिकती है. हमें दुनिया भर में 1 करोड़ पल्सर ग्राहक होने पर गर्व है. इस उपलब्धि को याद रखने के लिए हम ब्लैक पैक सीरीज पेश कर रहे हैं."
16 साल पहले 2001 में आई थी पल्सर
अगर आप बाइक के दीवाने हैं या आपको बाइक्स का शौक है तो आप को बता दें कि पल्सर सीरीज की पहली बाइक आज से 16 साल पहले 2001 में लॉन्च हुई थी. 150 सीसी से शुरु हुई बजाज पल्सर सीरीज के कई नए मॉडल बाजार में आपना जलवा दिखा चुके हैं जिसमें से बजाज पल्सर 135, पल्सर 180 और 220 मॉडल शामिल हैं.