Bajaj Auto ने जारी किए तिमाही नतीजे, चिप की कमी की वजह से फिसला नेट प्रॉफिट, जानें कैसा रहा कारोबार?
Bajaj Auto Results: बजाज ऑटो ने भी अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बताया है कि पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में मामूली गिरावट देखने को मिली है.
![Bajaj Auto ने जारी किए तिमाही नतीजे, चिप की कमी की वजह से फिसला नेट प्रॉफिट, जानें कैसा रहा कारोबार? bajaj auto net profit down in Q1 june 2022 1,163 crore rupees profit Bajaj Auto ने जारी किए तिमाही नतीजे, चिप की कमी की वजह से फिसला नेट प्रॉफिट, जानें कैसा रहा कारोबार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/b4e031ebd4571857b37a2640e30913f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bajaj Auto Q1 Result: बजाज ऑटो ने भी अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बताया है कि पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में मामूली गिरावट देखने को मिली है. चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 1,163 करोड़ रुपये रहा है. पुणे स्थित कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,170 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
चिप की कमी की वजह से प्रभावित हुआ मुनाफा
कंपनी ने कहा कि चिप की कमी की वजह से उसकी बिक्री प्रभावित हुई जिससे मुनाफा कम रहा है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 8,005 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,386 करोड़ रुपये थी.
सेल्स 7 फीसदी फिसली
आपको बता दें तिमाही के दौरान कंपनी की कुल बिक्री सात फीसदी घटकर 9,33,646 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,06,014 इकाई रही थी. समीक्षाधीन तिमाही में एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 1,173 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,061 करोड़ रुपये रहा था.
जून 2021 में कितने वाहन बेचे?
जून, 2021 में समाप्त तिमाही में कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,52,836 वाहन बेचे, जो एक साल पहले की समान तिमाही के आंकड़े 3,57,137 इकाई से एक फीसदी कम है. तिमाही के दौरान कंपनी का निर्यात 10 फीसदी घटकर 5,80,810 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,48,877 इकाई था.
यह भी पढ़ें:
IOCL: क्या अब सस्ते में मिलेगा ईंधन? पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी पूरे 6000 रुपये की सब्सिडी! जानें मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)