Bajaj Finserv FD Rates: अगर आपने भी एफडी (Bank FD) करा रखी है या फिर कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बजाज फिनसर्व की कर्ज देने वाली यूनिट बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में 0.20 फीसदी तक बढ़ोतरी की है. बता दें ये इजाफा कुछ अवधि की ब्याज दरों पर किया है. 


कल से लागू होंगी नई दरें
आपको बता दें कंपनी ने 24 महीने से 60 महीने तक की एफडी की दरों में बदलाव किया है. वहीं, 44 महीने के फिक्सड डिपॉजिट की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कंपनी ने बयान में कहा कि बजाज फाइनेंस की सावधि जमाओं पर 0.20 फीसदी तक बढ़ोतरी के साथ संशोधित दरें 14 जून, 2022 से प्रभावी हैं. ये दरें ताजा जमा और परिपक्व जमा के नवीनीकरण पर लागू होंगी.


कितना मिलेगा ब्याज?
नई दरों के मुताबिक, जमाकर्ताओं को 36 महीने से 60 महीने तक अवधि वाली जमाओं पर 7.20 फीसदी ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 44 महीने की अवधि के लिए ब्याज दर 7.35 फीसदी होगी. 


बैंक ने पिछले महीने न्यूनतम जमा में किया बदलाव
आपको बता दें पिछले महीने बजाज फाइनेंस ने अपनी न्यूनतन जमा राशि में भी बदलाव किया था और इसे 25 हजार से घटाकर 15 हजार कर दिया है, जिसके दम पर अब ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स इस कंपनी में जमा कर सकते हैं. बजाज फाइनेंस का हेड क्वार्टर पुणे में है और यह देश भर में 50 मिलियन यानी 5 करोड़ से अधिक ग्राहकों की सेवा कर रहा है. बता दें इससे पिछले महीने भी बैंक ब्याज दरों में 2 बार इजाफा कर चुका है. 


रेपो रेट्स में हुआ था इजाफा 
आपको बता दें रिजर्व बैंक की ओर से हाल ही में रेपो रेट्स की दरों में इजाफा किया गया है, जिसके बाद कई प्राइवेट और सरकारी बैंक ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. कल सेंट्रल बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया था. 


यह भी पढ़ें:
PNB : नौकरी करने वालों के लिए अच्छी खबर, पीएनबी दे रहा पूरे 3 लाख का फायदा, जीरो बैलेंस होने पर भी मिलेगा फायदा


PM Modi Scheme: इस सरकारी स्कीम में पीएम मोदी सभी युवाओं को दे रहे पूरे 4000 रुपये, जानें क्या है पूरा मामला?