Bonus Shares: ऐसा माना जाता है कि शेयर मार्केट में सही समय पर सही शेयर में पैसा लगाना बहुत जरूरी है. जो निवेशक अच्छे रिटर्न देने वाले शेयरों पर पैसा लगाते हैं वे कुछ ही दिनों में करोड़पति भी बन सकते हैं. वहीं सही सूझबूझ के साथ स्टॉक में न पैसे लगाने पर आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.


आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें पैसा लगाकर निवेशक करोड़पति बन चुके हैं. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 20 साल के भीतर 1 लाख रुपये का निवेश करने पर 32 करोड़ रुपये का रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं इस मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger stock) के बारे में-


इस कंपनी के शेयर से बने करोड़पति


आज हम आपको जिस स्टॉक के बारे में जानकारी दे रहे हैं वह बजाज फाइनेंस का शेयर (Bajaj Finance Share)  है. बता दें कि बजाज समूह की इस कंपनी ने अपने निवेशकों को साल 2016 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया था. कोरोना में लगे लॉकडाउन के बाद बजाज फाइनेंस के इस शेयर ने पहली बार भारत के मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई.


वहीं मई 2020 से लेकर अब तक यह शेयर ने 1,950 रुपये से बढ़कर 7,344 रुपये तक पहुंच गया है. अगर पिछले दो सालों की केवल बात करें तो इस शेयर अपने निवेशकों को करीब 275% तक का बंपर रिटर्न दिया है.


बजाज फाइनेंस शेयर की प्राइस हिस्ट्री के बारे में जानें-


बजाज फाइनेंस का यह शेयर केवल उन भारतीय शेयरों में से एक है जिसने अपने शेयरधारकों को कोविड के बाद भी अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर ने शून्य रिटर्न दिया है, लेकिन यह फिर भी मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में है क्योंकि पिछले दो सालों में इसका रिटर्न 275% तक का रहा है.


पिछले 10 सालों की बात करें तो यह शेयर 120 रुपये से बढ़कर 7,344 रुपये तक पहुंच चुका है.


वहीं पिछले 20 सालों की बात करें यह शेयर 4.50 रुपये से बढ़कर 7,344 रुपये तक पहुंच चुका है. ऐसे में 20 सालों में उसने निवेशकों को पूरे 1,63,100% का रिटर्न दिया है.


यह निवेशक होते करोड़ों के मालिक


अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 20 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसे करीब 22,222 शेयर मिलते, लेकिन कंपनी द्वारा 1:1 बोनस शेयरों के कारण आज निवेशकों के पास 44,444 शेयर्स हो जाते.


ऐसे में 7,344 रुपये के हिसाब से आज कुल शेयरों की कीमत 32.64 करोड़ रुपये होती. ऐसे में 1 लाख रुपये का छोटा निवेश करके आप आर करोड़पति हो चुके होते. अगर आप भी किसी स्टॉक में निवेश करने जा रहे हैं तो इससे संबंधित वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें. इससे आपको वित्तीय नुकसान नहीं होगा. 


ये भी पढ़ें-


Fact Check: क्या बेटियों को केंद्र सरकार 'PM कन्या आशीर्वाद योजना' के तहत दे रही 1.50 लाख की आर्थिक सहायता? जानें इस स्कीम की सच्चाई


Online Shopping: फेस्टिव सीजन में ग्राहक की खुल गई किस्मत! Flipkart से iPhone 13 का दिया ऑर्डर पर कंपनी ने भेज दिया iPhone 14