सुस्त अर्थव्यवस्था के इस दौर में भी बजाज फाइनेंस के शेयरों में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है और इस वजह से मंगलवार को कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़ कर तीन लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई. मंगलवार को बजाज फाइनेंस के शेयरों की कीमत 4.7 फीसदी उछल कर 5128.05 रुपये पहुंच गई. इसके साथ ही कंपनी की मार्केट वैल्यूएशन बढ़ कर 3.10 लाख करोड़ रुपये के बराबर हो गई.


निवेशकोंं को दिख रही है बजाज फाइनेंस में मजबूत संभावना 


कोविड-19 की वजह से इसके शेयर 27 मई को 1783.10 रुपये पर जा पहुंचे थे. इससे पहले 24 मार्च को इसके शेयर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए थे. इसके बाद से इसके शेयरों की कीमतों में तीन गुना की बढ़ोतरी हो चुकी है. विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों को आगे इसके बिजनेस में मजबूत संभावना दिख रही है. इसके साथ ही बजाज फाइनेंस शीर्ष रेटिंग वाली एनबीएफसी कंपनियों में शामिल है. दरअसल एनबीएफसी कंपनियों की कर्ज की लागत घटी है. बजाज फाइनेंस के बेहतर प्रदर्शन में इसकी बड़ी भूमिका है.


बजाज फाइनेंस में तीन गुना तेजी 


इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक मॉर्गन स्टेनले ने कहा है बजाज फाइनेंस के मैनेजमेंट के कॉन्फिडेंस की वजह से इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी दिख रही है. कंपनी की एसेट क्वालिटी और प्रोविजिनिंग लेवल में बेहतरी दिख रही है. बजाज फाइनेंस के शेयरों में इस बढ़त के पीछे यह वजह भी है. विश्लेषकों का कहना है कि शेयरों में अभी और मजबूती आ सकती है. मैक्रो इकनॉमी के मोर्चे पर अच्छी स्थिति इस शेयर में निवेशकों का विश्वास और बढ़ाएगी.


Income Tax Return: जानें इनकम टैक्स रिफंड के नियम, आखिर क्यों होती है रिफंड में मिलने में देरी


बर्गर किंग के बाद मिसेज बेक्टर के IPO को भी शानदार रेस्पॉन्स, पहले दिन 4 गुना सब्सक्राइव्ड