Bajaj Finance Share Price: पिछले दशक में शेयर बाजार का सबसे बड़ा मल्टीबैगर स्टॉक रहा बजाज फाइनेंस अपने शानदार तिमाही नतीजों की बदौलत गुरुवार 30 जनवरी 2025 के ट्रेडिंग सेशन में ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. आज के सेशन में बजाज फाइनेंस का शेयर 6.30 फीसदी के उछाल के साथ 8250 रुपये पर जा पहुंचा है जो अब तक का ऑलटाइम हाई प्राइस है. साल 2025 के पहले महीने में शेयर में जहां ज्यादातर स्टॉक्स औंधे मुंह ढेर हो गए वहीं बजाज फाइनेंस के स्टॉक ने 2025 के पहले महीने में ही 17 फीसदी का रिटर्न देकर अपने शेयरधारकों को मालामाल कर दिया.  


वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही अक्टूबर से दिसंबर के दौरान देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी बजाज फाइनेंस के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 17 फीसदी का उछाल आया है और ये 4247 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में 3639 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम 23 फीसदी के उछाल के साथ 9382 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में 7655 करोड़ रुपये रहा था. 31 दिसंबर 2024 तक बजाज फाइनेंस का एयूएम 28 फीसदी के उछाल के साथ 398,043 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वर्ष 310,968 करोड़ रुपये रहा था. 


बजाज फाइनेंस के शानदार नतीजों के चलते ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक पर अपना कवरेज रिपोर्ट जारी किया है. मॉर्गन स्टैनली ने 9300 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. जेफ्फरीज भी स्टॉक पर पॉजिटिव है और ब्रोकरेज हाउस ने 9270 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए बजाज फाइनेंस के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. नोमुरा ने 9000 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए तो एचएसबीसी ने 8900 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए शेयर खरीदने की सलाह दी है. 


फिलहाल बजाज फाइनेंस का शेयर 2.74 फीसदी के उछाल के साथ 7972 रुपये पर कारोबार कर रहा है.  लेकिन जनवरी 2011 के पहले हफ्ते में बजाज फाइनेंस का शेयर 70 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था जो अब 8000 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. यानी पिछले 14 वर्षों में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को 11300 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.  


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Gold Rate: बजट से पहले बढ़ी सोने की खरीदारी, ऑलटाइम हाई पर पहुंचा भाव, जनवरी में 4400 रुपये महंगा हो गया सोना