(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bajaj Housing IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ खुलने से पहले Bajaj Twins के शेयरों में जोरदार तेजी, निवेशकों को दिया है मल्टीबैगर रिटर्न
Bajaj Housing Finance IPO Price Band: मंगलवार 3 सितंबर 2024 को बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा होगी.
Bajaj Housing Finance IPO: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में सितंबर महीने के पहले कारोबारी सत्र में बजाज ट्विंस (Bajaj Twins) के नाम से मशहूर बजाज फाइनेंस (Baja Finance) और बजाज फिनसर्व (Baja Finserv) के स्टॉक में जोरदार तेजी देखी जा रही है. इसकी वजह है बजाज हाउसिंग फाइनेंस ( Bajaj Housing Finance IPO) का 6560 करोड़ रुपये आईपीओ जो अगले हफ्ते सोमवार 9 सितंबर, 2024 को खुलने जा रहा और 11 सितंबर निवेशक इस आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे.
बजाज फाइनेंस का स्टॉक अपने पिछली क्लोजिंग प्राइस 7200 रुपये के लेवल से 3.36 फीसदी के उछाल के साथ 7445 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आज के सेशन में स्टॉक में 244 रुपये की तेजी देखी जा रही है. ब्रोकरेज हाउस इनक्रेड (Incred) ने 9000 रुपये के टारगेट के लिए निवेशकों को बजाज फाइनेंस के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. यानि पिछली क्लोजिंग प्राइस लेवल 7200 रुपये से स्टॉक 25 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. बजाज फाइनेंस भारतीय शेयर बाजार के सबसे बड़े मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) में से एक है. आज से ठीक 10 साल पहले 2 सितंबर 2014 को स्टॉक 243 रुपये पर ट्रेड क्लोज हुआ था. यानि उस लेवल से स्टॉक ने 3000 फीसदी यानि करीब 30 गुना रिटर्न दे चुका है. बजाज फिनसर्व के शेयर में भी आज के सेशन में जोरदार तेजी देखी जा रही है. स्टॉक 3.35 फीसदी के उछाल के साथ 1842 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
बजाज हउसिंग फाइनेंस आईपीओ के जरिए 6560 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है जिसमें 3560 करोड़ रुपये नए शेयर्स जारी कर तो 3000 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जाएगा. मंगलवार 3 सितंबर, 2024 को बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ के प्राइस बैंड का एलान किया जाएगा. आईपीओ में 50 फीसदी कोटा संस्थागत निवेशकों, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस रिटेल होम लोन पर फोकस करती है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का नेट प्रॉफित 1731 करोड़ रुपये रहा था जो वित्त वर्ष 2022-23 के 1258 करोड़ रुपये से 38 फीसदी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें