Bajaj Finserv Large Cap Fund: बाजार के कई जानकार मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में हाल के महीने में आई तेजी को लेकर निवेशकों को सावधान कर रहे हैं और लॉर्ज कैप स्टॉक्स में निवेश पर जोर दे रहे हैं. ऐसे में बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने बजाज फिनसर्व लॉर्ज कैप फंड लॉन्च करने का एलान किया है. अपनी कैटगरी का ये यूनिक फंड 25-30 स्टॉक्स में निवेश पर फोकस करेगा और उसका लक्ष्य लंबी अवधि में इंडेक्स से ज्यादा रिटर्न देने पर रहेगा.
बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Bajaj Finserv Asset Management Limited) ने हाल ही में एक स्टडी किया है जिसके मुताबिक लार्ज कैप स्टॉक्स का वैल्यूएशन अपने फेयर वैल्यूएशन के करीब है जिससे लंबी अवधि को ध्यान में रखते हुए निवेश के लिए आकर्षक विकल्प साबित हो सकता है. स्टडी के मुताबिक लार्ज कैप स्टॉक्स में बेहद कम गिरावट देखने को मिलती है और मिडकैप और स्मॉलकैप कैटगरी के मुकाबले लॉर्ज कैप स्टॉक्स अपने नुकसान की भरपाई जल्दी करते हैं.
बजाज फिनसर्व लॉर्ज कैप फंड (Bajaj Finserv Large Cap Fund) का एनएफओ (NFO) 29 जुलाई, 2024 से खुलेगा और निवेशक 12 अगस्त, 2024 तक एनएफओ में निवेश कर सकेंगे. बजाज फिनसर्व एएमसी के इस लार्ज कैप फंड को निफ्टी 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स ( Nifty 100 Total Return Index) के मुकाबले बेंचमार्क किया है.
एनएफओ के लॉन्च पर बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के सीईओ गणेश मोहन ने कहा, बजाज फिनसर्व लार्ज कैप फंड सिंगल इंवेस्टमेंट एवेन्यू के जरिए निवेशकों को कॉरपोरेट इंडिया के चैंपियंस में निवेश करने का बेहतरीन अर प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा, ये फंड लंबी अवधि में मजबूत विश्वास भरोसेमंद स्टॉक्स का पोर्टफोलियो तैयार करते हुए लंबी अवधि में बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म करने की रणनीति पर काम करेगा. उन्होंने बताया कि निफ्टी 100 ट्राई इंडेक्स ( Nifty 100 TRI Index) ने पिछले 21 सालों में से 18 साल पॉजिटिव रिटर्न दिया है और हमारा मानना है कि ये हमारे निवेशकों के पोर्टफोलियो में वैल्यूएबल एडीशन के तौर पर शामिल होगा जिससे उनके फाइनेंशियल लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें
Budget 2024: म्यूचुअल फंड पर क्या असर डालेगा बजट, अब कौन से फंड बचाएंगे आपका ज्यादा टैक्स