ELSS Tax Saver Fund: अगर आप टैक्स बचाते हुए अपने निवेश पर बड़ा रिटर्न हासिल करने की सोच रहे हैं तो बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट कंपनी आपके लिए ELSS Tax Saver Fund लेकर आई है. बजाज फिनसर्व एएमसी का ये फंड 24 दिसंबर से खुला है और 22 जनवरी 2025 तक निवेश के लिए खुला रहेगा. इस स्कीम को बीएसई 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स BSE 500 Total Return Index (TRI) के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है.
ELSS फंड में निवेश कर बनाएं बड़ा कॉरपस
बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट कंपनी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Bajaj Finserv AMC Launches ELSS Tax Saver Fund) में निवेश के जरिए आप टैक्स के बोझ को कम तो कर ही सकते हैं साथ ही लंबी अवधि में निवेश कर अपने लिए बड़ा कॉरपस भी तैयार कर सकते हैं. ELSS Tax Saver Fund में निवेश 3 साल के लॉक इन पीरियड में रहेगा. एक तरफ पीपीएफ, टैक्स-सेविंग एफडी या एनपीएस में जहां 5-15 सालों के लिए लॉक इन पीरियड रहता है वहीं इक्विटी लिंक्ड टैक्स सेविंग स्कीम में लॉक पीरियड केवल 3 सालों के लिए रहता है. सैलरीड एम्पलॉयज और पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों को ELSS Tax सेविंग स्कीम एक बेहतरीन विकल्प प्रदान करता है. इनकम टैक्स के 80 सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स छूट मिलता है. ELSS स्कीम भी इसी के तहत आता है.
ELSS फंड में निवेश कर बचाएं टैक्स
बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट कंपनी ELSS Tax Saver Fund में कम से कम निवेशक 500 रुपये निवेश कर सकते हैं. निवेशक इस स्कीम में निवेश के लिए डायरेक्ट और रेगुलेटर प्लान के तहत ग्रोथ या IDCW ऑप्शन का विकल्प चुन सकते हैं. बजाज फिनसर्व एएमसी ने ELSS Tax Saver Fund को बीएसई 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है. इस म्यूचुअल स्कीम में लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियों में निवेश किया जाएगा जिसका लक्ष्य इक्विटी या इक्विटी आधारित इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर लॉन्ग-टर्म कैपिटल हासिल करना है जिसमें टैक्स बेनेफिट भी मिलेगा.
फाइनेंशियल गोल के साथ टैक्स बेनेफिट भी
ELSS Tax Saver Fund की लॉन्चिंग पर बजाज फिनसर्व के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर निमेश चंदन ने कहा, लंबी अवधि को ध्यान में रखते हुए बेहद सावधानीपूर्वक स्कीम को तैयार किया गया है. लगातार ग्रोथ की क्षमता, बेहतर क्वालिटी वाले स्टॉक को चुनने के चलते ऐसा पोर्टफोलियो तैयार किया जा सकेगा जो निवेशकों को उनके फाइनेंशियल गोल को हासिल करने के साथ टैक्स बेनेफिट भी उपलब्ध कराएगा.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें