Bajaj Finserv अब जल्द लेगी म्यूचुअल फंड बिजनेस में एंट्री, SEBI से मिली मंजूरी, जानें डिटेल्स
Bajaj Finserv: बजाज फिनसर्व अज जल्द ही म्यूचुअल फंड के व्यापार में उकतरने वाली है. इसके लिए कंपनी को सेबी से भी मंजूरी मिल गई है. आइए जानते हैं इसके डिटेल्स.
Bajaj Finserv Mutual Fund: वित्तीय सर्विसेज देने वाली कंपनी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) अब जल्द ही म्यूचुअल फंड के बिजनेस में उतरने वाला है. इसके लिए कंपनी को बाजार नियामक सेबी से मंजूरी भी मिल गई है. बजाज फिनसर्व ने म्यूचुअल फंड बिजनेस में उतरने का इसलिए प्लान बनाया है ताकी वह तकनीक की मदद ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर सके जिसमें निवेशकों को केवल एक ही जगह पर कई तरह की सर्विसेज का फायदा मिलेगा.
सेवी से मिली मंजूरी
बता दें कि बजाज फिनसर्व जो कि भारत में तरह-तरह की वित्तीय सर्विसेज प्रदान करती है उसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के द्वारा अप्रूवल मिल गया है. ऐसे में अब बजाज फिनसर्व इस सर्विस को बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड (Bajaj Finserv Mutual Fund) के नाम से चला सकता है. इस मौके पर बजाज फिनसर्व के चेयरमैन संजीव बजाज ने कहा कि हमारे इस नए सर्विस की मदद से लोगों को लंबी अवधि में मोटा फंड तैयार करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही यह सर्विस भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जाएगा.
जल्द ही निवेशकों को मिलेगी सर्विसेज
भारत में पिछले कुछ सालों में डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे में बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड अब बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (BFAML) के साथ मिलकर जल्द ही अपनी सर्विस ग्राहकों को देने की तैयारी कर रहा है. कंपनी इक्विटी, डेट और हाइब्रिड फंड जैसे कई म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट्स के विकल्प पेश करने की तैयारी कर रही है.
देश में कितना बड़ा है म्यूचुअल फंड का बिजनेस
बता दें कि भारत में म्यूचुअल फंड का बिजनेस बहुत बड़ा है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के पास कुल 39.62 लाख करोड़ रुपये हैं. वहीं 31 जनवरी, 2023 तक देशभर में कुल 42 एसेट मैनेजमेंट कंपनियां काम कर रही थी. इसके साथ ही एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ने यह जानकारी दी थी कि देशभर में म्यूचुअल फंड के रिटेल निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जनवरी में यह इंडस्ट्री 9.3 फीसदी की दर से बढ़ा है.
ये भी पढ़ें-
Layoffs: कार बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान, 500 लोगों की गई नौकरी, जानें कारण