Bajaj Finserv: बजाज फिनसर्व की लोन देने और निवेश करने वाली यूनिट बजाज फाइनेंस ने 36 से 60 महीनों के बीच की अवधि के लिए अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में 10 आधार अंकों यानी 0.10 फीसदी तक का इजाफा किया है.
एक बयान में कहा गया है कि बजाज फाइनेंस की एफडी पर 5 करोड़ रुपये तक की संशोधित दरें बुधवार यानी आज 11 मई से प्रभावी हैं और यह फ्रेश डिपॉजिट्स और रिनिवल्स जमा के नवीनीकरण पर लागू होंगी. संशोधन के बाद, 36 से 60 महीनों के बीच जमा राशि पर संचयी रिटर्न 7 फीसदी तक होगा.
7.45 फीसदी तक पहुंची ब्याज दर
बयान में कहा गया है कि दर में बदलाव सीनियर सिटीजन्स को भी प्रभावित करता है, जो अब 36-60 महीने की अवधि के लिए 7.25 फीसदी प्रति वर्ष और 24-35 महीने की अवधि के लिए 6.65 फीसदी प्रति वर्ष तक कमा सकते हैं. सीनियर सिटीजन 0.25 फीसदी अधिक एफडी दरों का लाभ उठा सकते हैं, जो 44 महीनों के लिए 7.45 फीसदी का सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करेगा.
एक महीने में दूसरी बार बढ़ाईं दरें
इस नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के लिए एक महीने में ये दूसरा मौका है जब इसने डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इससे पहले बजाज फाइनेंस ने अप्रैल 2022 के आखिर में भी अपने डिपॉजिट की ब्याज दरों में 0.60 फीसदी या 60 बेसिस पॉइंट्स का जोरदार इजाफा किया था.
कंपनी का मिनिमम डिपॉजिट रेट भी कम हुआ
बजाज फाइनेंस ने अपनी न्यूनतन जमा राशि में भी बदलाव किया है और इसे 25 हजार से घटाकर 15 हजार कर दिया है जिसके दम पर अब ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स इस कंपनी में जमा कर सकते हैं. बजाज फाइनेंस का हेड क्वार्टर पुणे में है और यह देश भर में 50 मिलियन यानी 5 करोड़ से अधिक ग्राहकों की सेवा कर रहा है.
ये भी पढ़ें