फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में एक बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और उसके एमडी संजीव बजाज (Sanjiv Bajaj) की इन दिनों खूब आलोचना हो रही है. संजीव बजाज की एक हालिया टिप्पणी लोगों को बड़ी नागवार गुजरी है और उसके बाद ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वे यूजर्स के निशाने पर हैं.
ट्राई के इस प्रावधान से जुड़ा मामला
दरअसल यह पूरा मामला दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) के एक हालिया प्रावधान से जुड़ा है. ट्राई ने लोगों को अवांछनीय फोन कॉल (Pesky Phone Calls) और मैसेज से बचाने के लिए प्रावधानों में बदलाव किया है. सभी फोन यूजर इस बात से परेशान रहते हैं कि उन्हें पूरे दिन अलग-अलग कंपनियों से फोन और मैसेज आते रहते हैं. इनमें से ज्यादातर उनके लिए किसी काम के नहीं होते हैं. इसके अलावा अज्ञात नंबरों से कॉल आते रहने से फ्रॉड की भी आशंकाएं रहती हैं. इसी कारण ट्राई ने कंपनियों के प्रमोशनल कॉल को लेकर प्रावधानों को बदला है.
लोगों को पसंद नहीं आया लहजा
बजाज फिनसर्व के एमडी संजीव बजाज ने उसी संबंध में टिप्पणी की थी, लेकिन उनका लहजा लोगों को पसंद नहीं आया और अब उनका एक वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रहा है. संबंधित वीडियो में बजाज बता रहे हैं कि तीन महीने के अंदर उनकी कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की ओर से यूजर्स को राइट टू बी फॉरगॉटेन (Right To Be Forgotten) की सुविधा मिल जाएगी.
बजाज ने कही थी ये बात
वह कहते हैं, आप तीन महीने में देखेंगे कि हमारी वेबसाइट और हमारे ऐप पर एक विकल्प मिलेगा. आप उसे क्लिक करेंगे और उसके बाद हम आपको कभी परेशान नहीं करेंगे. आपको हमारे यहां भूलाए जाने का अधिकार मिलेगा, लेकिन ध्यान रखिए कि उसके बाद आप हमारे प्रोडक्ट या सॉल्यूशन के लिए हमारे पास नहीं आएं.
देखिए Twitter यूजर के रिएक्शन:
ये भी पढ़ें: ऑप्शंस ट्रेडिंग शुरू करने से पहले इन 5 चीजों को अच्छे से समझना है जरूरी