Multibagger Stock: बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरधारकों ( Shareholders) के लिए खुशखबरी है. उन्हें बजाज फिनसर्व के शेयर के एवज में बोनस शेयर ( Bonus Shares) मिल सकता है. दरअसल 28 जुलाई, 2022 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होने वाली है. इस बोर्ड बैठक में स्टॉक स्पिल्ट ( Stock Split) के साथ कंपनी के शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर विचार किया जाएगा. कंपनी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजों ( Stock Exchanges) को ये सूचित किया है.
28 जुलाई को बोर्ड बैठक
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है कि 28 जुलाई को होने वाली बैठक में बजाज फिनसर्व की बोर्ड 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के सब-डिविजन यानि स्टॉक स्पिल्ट पर विचार करेगा. साथ ही कंपनी की बोर्ड अपने सदस्यों को बोनस शेयर भी जारी करने पर विचार करेगी.
शेयर में 6 फीसदी के करीब तेजी
जैसे ही खबर आई उसके बाद से बजाज फिनसर्व के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. बजाज फिनसर्व का शेयर 7 फीसदी की उछाल के साथ 13,510 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले सुबह शेयर 13,000 रुपये पर खुला था लेकिन जैसे ही बाजार में खबर आई इसके बाद बजाज फिनसर्व के शेयर में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है.
हाई से शेयर 32 फीसदी नीचे
पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार में गिरावट आई तो उसका खामियाजा बजाज फिनसर्व के शेयर को भी भुगतना पड़ा है. बजाज फिनसर्व ने अक्टूबर 2021 में 19,325 रुपये के लेवल को छू चुका है. तो गिरावट के दौरान शेयर 1 जुलाई को 10,777 रुपये के स्तर तक गिर चुका है. फिलहाल शेयर 13,321 पर ट्रेड कर रहा है यानि अपने हाई से 32 फीसदी नीचे शेयर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें