Bajaj Finserv Share Price: बजाज फिनसर्व ने अपने शेयरधारकों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है.  नतीजों के ऐलान के साथ ही बजाज फिनसर्व ने अपने शेयरधारकों को एक शेयर के बदले बोनस के तौर पर एक शेयर देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, कंपनी ने एक शेयर को 1:5 अनुपात के आधार पर स्टॉक स्पिल्ट ( Stock Split) को भी मंजूरी दे दी है. कंपनी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजों ( Stock Exchanges) को ये सूचित किया है. 


निर्णय से शेयर में तेजी
कंपनी के इस फैसले के बाद बजाज फिनसर्व के शेयर में शानदार देखी जा रही है. 9.19 फीसदी की तेजी के साथ शेयर 14,530 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. एक ही दिन के ट्रेडिंग सेशन में शेयर में 1222 रुपये की उछाल देखी जा रही है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि बोर्ड ने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर को एक रुपये के फेस वैल्यू वाले पांच शेयर में सब-डिविजन की मंजूरी दे दी है. साथ ही बोर्ड ने एक रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के बदले एक शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है.  जहां तक कंपनी के स्टॉक स्पिल्ट का फैसला है तो ये शेयर को अफोर्डेबल बनाने के मकसद से लिया गया है. क्योंकि इसे समय शेयर काफी महंगा है. इससे शेयर में नगदी के प्रवाह को बढ़ाने में मदद मिलेगी. वहीं मौजूदा शेयरधारकों को बोनस शेयर्स देने का फैसला लिया गया है. 


बेहतर रहे नतीजे
बजाज फिनसर्व ने अपने 2022-23 की पहली तिमाही के लिए तिमाही नतीजों का भी ऐलान किया है. कंपनी का शुद्ध मुनाफा 57 फीसदी बढ़कर 1,309 करोड़ पर जा पहुंचा है. जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 833 करोड़ रुपये रहा था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़कर 15,888 करोड़ रुपये रहा है. जबकि बीचे वर्ष की इसी तिमाही में 13,949 करोड़ रुपये रहा है. बजाज ऑटो से डिमर्ज कर 2007 में फाइनैंशियल सेक्टर में विस्तार करने के लिए बजाज फिनसर्व कंपनी बनाई गई थी.  बजाज फिनसर्व बजाज ग्रुप के फाइनैंशियल कारोबार की होल्डिंग कंपनी है.   



हाई से शेयर 32 फीसदी नीचे 
पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार में गिरावट आई तो उसका खामियाजा बजाज फिनसर्व के शेयर को भी भुगतना पड़ा है. बजाज फिनसर्व ने अक्टूबर 2021 में 19,325 रुपये के लेवल को छू चुका है. तो गिरावट के दौरान शेयर 1 जुलाई को 10,777 रुपये के स्तर तक गिर चुका है. फिलहाल शेयर 14,500 पर ट्रेड कर रहा है यानि अपने हाई से 25 फीसदी नीचे शेयर ट्रेड कर रहा है. 


 


ये भी पढ़ें-


Changes From 1 August 2022: कृपया ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे कई नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर


Investment Tips: अपने सेविंग बैंक अकाउंट पर 7% तक चाहिए रिटर्न! इन स्मॉल फाइनेंस बैंक में करें निवेश