Bajaj Freedom CNG: दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च कर बजाज ऑटो का जोश हाई, शेयर में जबरदस्त उछाल
Bajaj Freedom CNG Bike: बजाज की सीएनजी बाइक का लंबे समय से इंतजार था और आज इसकी लॉन्चिंग का असर मोटरसाइकिल खरीदारों के साथ साथ इसके शेयर खरीदरों के लिए भी खुशियां लेकर आया.
![Bajaj Freedom CNG: दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च कर बजाज ऑटो का जोश हाई, शेयर में जबरदस्त उछाल Bajaj Freedom CNG Bike Launched and Stock is showing all gains by support of it Bajaj Freedom CNG: दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च कर बजाज ऑटो का जोश हाई, शेयर में जबरदस्त उछाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/92796fb6d920dcaa9f620c1e34b933141720180697906121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bajaj Freedom CNG Bike: बजाज ऑटो की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम का लॉन्च आज पुणे में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में हुआ. बजाज फ्रीडम दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है और आज इसका भव्य लॉन्च पुणे फैसिलिटी में हुआ. बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और इसके बेसिक वेरिएंट बजाज फ्रीडम ड्रम की एक्स शोरूम कीमत 95,000 रुपये रखी गई है. कंपनी का दावा है कि फुल टैंक कैपेसिटी में ये बाइक 330 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने के काबिल है. इसमें 1 किलोग्राम सीएनजी पर 102 किलोमीटर के साथ 1 किलो पेट्रोल पर 67 किलोमीटर का माइलेज होगा.
बजाज ऑटो का शेयर जोरदार तेजी पर
बजाज ऑटो के शेयर का ऑलटाइम हाई 10,038.80 रुपये का है और आज के कारोबार में बजाज ऑटो 9660 रुपये के उच्च स्तर तक गया था. बजाज ऑटो का शेयर आज 173.25 रुपये या 1.83 फीसदी की उछाल के साथ 9,634.10 रुपये पर बंद हुआ है. कंपनी ने बताया था कि लॉन्च से पहले इसे अलग-अलग 11 टेस्ट की कसौटी पर खरा पाया है.
बजाज फ्रीडम बाइक के तीन वेरिएंट्स
बजाज फ्रीडम ड्रम- 95,000 रुपये
बजाज फ्रीडम ड्रम LED- 1,05,000 रुपये
बजाज फ्रीडम डिस्क LED- 1,10,000 रुपये
पेट्रोल टू सीएनजी की आसान स्विचिंग
बजाज फ्रीडम बाइक के हैंडलबार पर जो स्विच है उसके जरिए एक बटन दबाकर मोड बदल सकते हैं. आसानी से पेट्रोल से सीएनजी और सीएनजी से पेट्रोल फ्यूल मोड पर शिफ्ट की जा सकती है. इसके सीएनजी सिलेंडर का वजन 16 किलोग्राम है जो सीएनजी भरवाने के बाद 18 किलोग्राम का हो सकता है.
बजाज फ्रीडम बाइक के फीचर्स और खासियतें
- बजाज फ्रीडम में तीन वेरिएंट्स हैं जिसमें ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ब्रेकिंग सिस्टम मिलते हैं.
- बजाज फ्रीडम में कंटेम्परेरी स्टाइलिंग के साथ सबसे लंबी और चौड़ी सीट (785 MM) दी गई है.
- बजाज फ्रीडम में रोबोस्ट ट्रेलिस फ्रेम, इनोवेटिव टेक पैकेजिंग और लिंक्ड मोनोशॉक मौजूद है.
- बजाज फ्रीडम 7 रंगों में लॉन्च हुई है जिसमें कैरोबिनयन ब्लू, इबोनी ब्लैक-ग्रे, इबोनी ब्लैक-रेड, प्यूटर ग्रे-ब्लैक, प्यूटर ग्रे-येलो, रेसिंग रेड के साथ साइबर व्हाइट में मॉडल मिल पाएंगे.
बजाज फ्रीडम का टेक्निकल पहलू
बजाज फ्रीडम बाइक में 2 लीटर पेट्रोल टैंक+2 लीटर सीएनजी टैंक मिलता है.
बजाज फ्रीडम में 125CC पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसके साथ 9.5 PS की पावर और 9.7Nm का टार्क जेनरेट करता है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)