बजाज फैमिली ने मुंबई में खरीदे पांच लग्जरी फ्लैट, खर्च किए 104 करोड़ रुपये
Bajaj Group Buys Apartments: मुंबई में बजाज ग्रुप ने पांच लग्जरी अपार्टमेंट 104 करोड़ रुपये की कीमत में अरब सागर के सामने खरीदे है.
![बजाज फैमिली ने मुंबई में खरीदे पांच लग्जरी फ्लैट, खर्च किए 104 करोड़ रुपये Bajaj Group Family Buy 5 sea view luxury apartments worth Rs 104 Crore in Mumbai बजाज फैमिली ने मुंबई में खरीदे पांच लग्जरी फ्लैट, खर्च किए 104 करोड़ रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/d9a90d18ebf2838674e5c2dbf5f58c6a1671348379176398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Luxury Apartment: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बिजनेस घरानों की ओर से लग्जरी घर खरीदने का सिलसिला जारी है. अब बजाज ग्रुप (Bajaj Group) को संचालिक करने वाले फैमिली ने मुंबई में पांच अपार्टमेंट (Apartment in Mumbai) खरीदा है. 17 दिसंबर को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि बजाज ग्रुप में इन अपार्टमेंट को खरीदने के लिए 104 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
बजाज फैमिली की ओर से खरीदे गए ये सभी पांच अपार्टमेंट अरब सागर के सामने हैं. यह सभी फ्लैट रहेजा विवरिया (Raheja Vivarea) प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं और साउथ मुंबई के महालक्षी क्षेत्र में स्थित है. द इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पांच लग्जरी अर्पाटमेंट में से दो निर्वाण फैमिट ट्रस्ट ने खरीदा है जबकि शेफाली बजाज, संजली बजाज और मनीष केजरीवाल ने एक एक अर्पाटमेंट खरीदा है.
किसने कितने करोड़ का खरीदा अपार्टमेंट
बजाज सन इन लॉ केजरीवाल केदारा कैपिटल के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. बजाज फैमिली ने K Raheja से इन अपार्टमेंट को खरीदा है. बायर्स ने अक्टूबर से नवंबर के दौरान होने वाले इस डील पर करीब 6.21 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान किया है. सभी अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के टावर ई में हैं और इनमें से सबसे महंगा अपार्टमेंट 39वीं मंजिल पर 3,400 वर्ग फुट का है. इसे शेफाली बजाज ने 28.31 करोड़ रुपये में खरीदा था. संजली बजाज ने इसी साइज का 38वें फ्लोर पर 28.27 करोड़ रुपए में एक अपार्टमेंट खरीदा है.
केजरीवाल ने 2433 वर्ग फुट का अपार्टमेंट 36वें फ्लोर पर 15.47 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि निर्वाण फैमिली ट्रस्ट ने समान साइज के दो अपार्टमेंट को 15.84 - 15.84 करोड़ रुपये में खरीदा है.
आर्थिक राजधानी में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन का विस्तार जारी है और महीने के दौरान सालाना आधार पर 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. स्टाम्प शुल्क संग्रह के माध्यम से सरकारी खजाने को 678 करोड़ रुपये का 23 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त हुआ.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)