Bajaj Housing Finance IPO: बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की सब्सिडियरी कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस ( Bajaj Housing Finance) आईपीओ ( Intial Public Offering) लाने की तैयारी में है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी आईपीओ में 4000 करोड़ रुपये फ्रेश शेयर्स जारी कर जुटाएगी साथ ही आईपीओ में मौजूदा निवेशक भी ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के तहत अपने शेयर्स बेचेंगे. हालांकि आईपीओ को लॉन्च करने से पहले बाजार के हालात को देखने के साथ ही दूसरे अप्रूवल, रेग्यूलेटरी मंजूरी ली जाएगी.


बजाज फाइनेंस ने 6 जून 2024 को एक्सचेंज के पास दाखिल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. अब कंपनी जल्द ही शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी के पास आईपीओ लॉन्च खातिर मंजूरी लेने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल करेगी. 


सितंबर 2022 में बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank Of India) ने ऐसे अपर लिमिट वाले एनबीएफसी की सूची जारी की थी जिनका एसेट अंडर मैनेजमेंट 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इस सूची में शामिल कंपनियों के लिए तीन सालों के भीतर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग कराना जरूरी है. इसमें शामिल बजाज हाउसिंग फाइनेंस को भी सितंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराना होगा. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के अलावा टाटा संस, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज और आदित्य बिरला फाइनेंस को भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराना होगा. 


31 दिसंबर 2023 खत्म हुए 9 महीने तक बजाज हाउसिंग फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट 85,929 करोड़ रुपये रहा है जो इसके पहले वित्त वर्ष के समान अवधि के मुकाबले 31 फीसदी ज्यादा है. डिस्बर्समेंट 31 फीसदी के इजाफे के साथ 25,308 करोड़ रुपये जा पहुंचा है जो नेट प्रॉफिट 41 फीसदी के उछाल के साथ 1350 करोड़ रुपये रहा है. मनीकंट्रोल के मुताबिक कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, बीओएफओ (BofA) सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और एसबीआई कैपिटल एडवाइजर्स हैं. 


ये भी पढ़ें 


Defence Stocks Rally: दो दिनों की बड़ी गिरावट के बाद डिफेंस स्टॉक्स बने रॉकेट, पीएम मोदी के भरोसे के बाद लौटी रौनक