(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Home Loan: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने ब्याज दरें 0.50 फीसदी बढ़ाईं, महंगी होगी EMI-बढ़ेगा खर्च
Bajaj Housing Finance Home Loan: देश में बढ़ती ब्याज दरों के माहौल के बीच बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने भी कर्ज महंगा करने का कदम उठा लिया है. इस NBFC ने अपने लेंडिग रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की.
Home Loan: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने कल अपने ग्राहकों को झटका दिया है क्योंकि इस होम लोन प्रोवाइडर कंपनी ने अपना लोन महंगा कर दिया है. हाउसिंग लोन कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने सोमवार को अपने लेंडिग रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान कर दिया है. बढ़ती ब्याज दरों के बीच बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने भी कर्ज महंगा करने का कदम उठा लिया है.
जानें कितने फीसदी से शुरू होगा बजाज फाइनेंस का होम लोन
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपनी लेडिंग रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. सैलरीज और प्रोफेशनल आवेदकों के लिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लेडिंग रेट अब 7.70 फीसदी से शुरू होंगी. सेल्फ एंप्लॉयड एप्लीकेंट्स फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट्स के आधार पर 7.95 फीसदी से शुरू होने वाले होम लोन ले सकते हैं.
RBI ने महंगा किया है कर्ज
महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने मई के बाद से नीतिगत दर रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है. पिछली मौद्रिक नीति समिति यानी अगस्त में जारी की गई मॉनिटरी पॉलिसी में भी आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था. जबसे आरबीआई ने लोन की दरें महंगी की हैं, देश में कई बैंकों और NBFC की ओर से कर्ज महंगा करने की खबरें आ रही हैं. कल ही एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने भी अपने प्राइम लैंडिंग रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है.
LIC Housing Finance ने भी महंगा किया लोन
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने कल यानी 22 अगस्त से अपने कर्ज की दरों को 50 बेसिस पॉइंट बढ़ा दिया है. अब एलआईसी हाउसिंग के होम लोन की नई ब्याज दर 8 फीसदी से शुरू होगी जो पहले 7.50 फीसदी हुआ करती थी.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Rate: UP, MP, पंजाब से लेकर दिल्ली-चेन्नई तक हर जगह के पेट्रोल डीजल के रेट जानें