Bajaj Housing Finance IPO Allotment: इन निवेशकों की लग गई लॉटरी! क्या आपको मिले बजाज होम फाइनेंस के स्टॉक?
Bajaj Housing Finance IPO Allotment: बजाज फाइनेंस कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार को कर दिया गया है. आप इस अलॉटमेंट को BSE की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
![Bajaj Housing Finance IPO Allotment: इन निवेशकों की लग गई लॉटरी! क्या आपको मिले बजाज होम फाइनेंस के स्टॉक? Bajaj Housing Finance IPO Allotment finalised Today share will be listed on this day know details Bajaj Housing Finance IPO Allotment: इन निवेशकों की लग गई लॉटरी! क्या आपको मिले बजाज होम फाइनेंस के स्टॉक?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/13/edd907a3f79b48c80469e28fb03e7ad01726227498755279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bajaj Housing Finance IPO Allotment: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों को 13 सितंबर यानी शुक्रवार के दिन अलॉट कर दिया गया है. आज जिन निवेशकों भी इस आईपीओ में शेयरों के लिए बोली लगाई थी, वह इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं. बजाज ग्रुप के इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस इश्यू का साइज 6,560 करोड़ रुपये था. इस आईपीओ को तीन दिन के अंदर 68 गुना तक का शानदार सब्सक्रिप्शन मिला है.
कैटेगरी के हिसाब से इस तरह लगी बोली
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के इस आईपीओ को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने हिस्से को 222.05 गुना तक भरा है. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (NII) ने अपने हिस्से को 43.98 गुना और खुदरा निवेशकों ने अपने रिजर्व हिस्से में 7.41 गुना तक की बोली लगाई है. कंपनी के कर्मचारियों ने अपने हिस्से को 2.13 गुना और अन्य निवेशकों ने 18.54 गुना तक इश्यू में बोली लगाई है.
इस तरह से चेक करें अपना अलॉटमेंट
कंपनी ने शुक्रवार को शेयरों का अलॉटमेंट निवेशकों को कर दिया. अगर आपने भी इसमें बोली लगाई है तो आप इसका अलॉटमेंट आसानी से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर कर सकते हैं. जानते हैं इसका पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस-
- अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आप BSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें.
- यहां ia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें.
- यहां इश्यू टाइप में Equity को सलेक्ट कर लें.
- आगे इश्यू के ऑप्शन में Bajaj Finance Limited के विकल्प को डालें.
- फिर अपना पैन नंबर दर्ज करें.
- आगे कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें.
- इसके कुछ सेकेंड्स के बाद ही आपको अलॉटमेंट का स्टेटस दिखने लगेगा.
शेयरों की लिस्टिंग सोमवार, 16 सितंबर को
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का यह आईपीओ 9 सितंबर से 11 सितंबर 2024 के बीच खुला था. इस आईपीओ में शेयरों को 66 से 70 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया था. आईपीओ में कंपनी ने 3,560 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 3,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए गए थे. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग सोमवार 16 सितंबर, 2024 को होगी.
GMP दे रहा जबरदस्त कमाई के संकेत
इसके जीएमपी की बात करें तो ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर तगड़ी कमाई करने के संकेत दे रहे हैं. शुक्रवार, 13 सितंबर को कंपनी के शेयर 80.50 रुपये के जीएमपी यानी 115 फीसदी के प्रीमियम पर बने हुए हैं. आईपीओ में शेयरों को 70 रुपये पर जारी किया गया है. अगर लिस्टिंग के दिन तक स्थिति रहती है तो शेयर 150.50 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)