Bajaj Housing Finance Home Loan Offer: : नए साल में घर खरीदने वालों के लिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस बड़ी सौगात लेकर आया है.  बजाज हाउसिंग फाइनैंस नए साल में उन लोगों को सस्ता होम लोन उपलब्ध कराएगा जिनका सिबिल में क्रेडिट स्कोर बहुत शानदार है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने न्यू फेस्टिव ऑफर का ऐलान करते हुए कहा है कि 6.65 फ़ीसदी की दर से वो कस्टमर को होमलोन उपलब्ध कराएगा.  


बजाज हाउसिंग फाइनैंस 4 फीसदी पर देगा होम लोन!


बजाज हाउसिंग फाइनैंस ने ऐलान किया है कि जो लोग पात्र होंगे उसे वो आरबीआई के रेपो रेट के दर से होम लोन देगा. जाहिर है आरबीआई ने रेपो रेट घटाया तो होम लोन सस्ता होगा और बढ़ाया तो होम लोन महंगा होगा. मौजूदा समय में आरबीआई का रेपो रेट 4 फीसदी है. बजाज हाउसिंग फाइनैंस ने कहा है कि इस सस्ते होम लोन दर का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनका सिबिल स्कोर 800 से ऊपर है. 


हालांकि जिनका क्रेडिट स्कोर 750 से 799 के बीच है उन्हें थोड़ा ज्यादा ब्याज चुकाना होगा. होम लोन लेने वाले ग्राहक 5 करोड़ से ज्यादा का भी होम लोन ले सकते हैं.  साथ ही अपना पुराना होम लोन अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा एक करोड़ रुपये तक का टॉपअप लोन की भी सुविधा बजाज फाइनैंस दे रहा है.


किसे मिलेगा सस्ता होम लोन


सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां या फिर किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने ऐसे लोग जिनके पास 3 सालों का अनुभव है वह इस होम लोन का फायदा ले सकते हैं. एमबीबीएस डिग्री वाले डॉक्टर या फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट जिनके पास 3 सालों का अनुभव है वह भी इस होम लोन स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस होम लोन स्कीम का फायदा लेने के लिए 26 जनवरी 2022 तक बजाज हाउसिंग फाइनेंस के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: 
7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी, केंद्रीय कर्मचारियों की नए साल में बढ़ जाएगी सैलरी! वेतन में हो सकता है 34,060 रुपये का इजाफा, जानिए कैसे?


Pension Scheme: बड़ी खुशखबरी, सरकार दे रही इन महिलाओं को पूरे 3600 रुपये, सीधे खाते में आएगा पैसा, जानिए कौन ले सकते है फायदा?