Bajaj Housing Finance Share Price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद पहली बार तिमाही नतीजों की घोषणा की है. वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 21 फीसदी के उछाल के साथ 546 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 451 करोड़ रुपये रहा था. ऑपरेशंस से रेवेन्यू 26 फीसदी बढ़कर 2410 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वित्त वर्ष के समान तिमाही में 1911 करोड़ रुपये रहा था.
स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने तिमाही नतीजे घोषित करते हुए बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंनी का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 13 फीसदी के उछाल के साथ 713 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वर्ष इसी तिमाही में 632 करोड़ रुपये रहा था. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 12,014 करोड़ रुपये का लोन डिस्बर्समेंट देखने को मिला है जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12,154 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी ने बताया कि होम लोन देने के मामले में 24 फीसदी, प्रॉपर्टी के एवज में लोन ग्रोथ में 18 फीसदी, लीज रेंटल डिस्काउंटिंग में 28 फीसदी और डेवलपर फाइनेंस में 56 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. 30 सितंबर 2024 तक कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट 26 फीसदी बढ़कर 1,02,569 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले वित्त वर्ष के इसी तिमाही में 81,215 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी ने कहा, वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने दो बड़े माइलस्टोन हासिल किए हैं जिसमें स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी की लिस्टिंग शामिल है और दूसरा एसेट अंडर मैनेजमेंट का 1 लाख करोड़ रुपये पार करना. 16 सितंबर 2024 को बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ लॉन्च होने के बाद कंपनी की लिस्टिंग हुई थी.
दूसरी तिमाही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस की स्टॉक मार्केट पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई. पहले ही दिन कंपनी ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. इस धमाकेदार एंट्री के साथ कंपनी की मार्केट वैल्यू एक ही दिन में एक लाख करोड़ रुपये के पार चला गया. यह मुकाम हासिल करने वाली पहली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बन गई है. पहले ही दिन 70 रुपये के इश्यू प्राइस वाला स्टॉक 165 रुपये पर जा पहुंचा और निवेशकों को 136 फीसदी का रिटर्न दे दिया. स्टॉक 188.50 रुपया का भी हाई बना चुका है. 21 अक्टूबर को शेयर 136.58 रुपये पर क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें