Chetak Chic: बजाज ने पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें- क्या है फीचर
कंपनी ने अभी ई-स्कूटर की कीमत की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उसने कहा कि यह 1.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होगी. गडकरी ने इस मौके पर कहा कि वाहन उद्योग का भविष्य पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों में निहित है.
नई दिल्लीः दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ने अपने लोकप्रिय स्कूटर ब्रांड चेतक को इलेक्ट्रिक संस्करण में पेश करने की बुधवार को घोषणा की. बैटरी चालित चेतक की बिक्री जनवरी में पुणे से शुरू की जा सकती है. उसके बाद इसे बेंगलुरू और अन्य बाजारों में ले जाया जाएगा. यह स्कूटर कंपनी के चाकन संयंत्र में बनाया जाएगा और कंपनी के प्रो-बाइकिंग डीलरों के जरिये बेचा जाएगा. कंपनी ने अगले साल से इसे यूरोपीय बाजारों में ले जाने की योजना भी बनाई है.
सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अमिताभ कांत तथा बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज की मौजूदगी में इस स्कूटर को प्रदर्शित किया. बजाज ने इलेक्ट्रिक क्षेत्र में उतरने के बारे में कहा कि वह दोपहिया वाहन श्रेणी में स्थापित कंपनियों में से सबसे पहले इस श्रेणी में उतरना चाहती है.
कंपनी ने अभी ई-स्कूटर की कीमत की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उसने कहा कि यह 1.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होगी. गडकरी ने इस मौके पर कहा कि वाहन उद्योग का भविष्य पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों में निहित है.
इलेक्ट्रिक कारों को लेकर कंपनियों में बढ़ी दिलचस्पी, BMW साल 2021 में लाएगी इलेक्ट्रिक कार 'I-1''