Government Scheme: बच्चों के पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए लाखों रुपयों की आवश्यकता होती है. ऐसे में बच्चों के लिए जन्म से ही निवेश की प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. कई सरकारी स्कीम (Government Scheme) बच्चों के शिक्षा से लेकर शादी तक का खर्च उठाती हैं. अगर आप भी बच्चों के लिए एक बेहतर विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office) के एक खास स्कीम के बारे में बताया जा रहा है.
पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम का नाम बाल जीवन बीमा (Bal Bima Yojana) है. इस बीमा योजना को बच्चों के लिए बनाया गया है. बाल जीवन बीमा योजना (Bal Bima Yojana) को बच्चों के नाम पर माता-पिता खरीद सकते हैं. हालांकि इसका नॉमिनी केवल बच्चों को ही बनाया जा सकता है. यह योजना एक परिवार के दो बच्चों को ही कव करती है. 45 वर्ष से अधिक उम्र के माता-पिता इस योजना को अपने बच्चों के लिए नहीं खरीद सकते हैं.
5 से 20 साल के बच्चों के लिए बाल जीवन बीमा
यह चिल्ड्रेन स्कीम 5 से 20 साल के बच्चों को कवर करती है. इस योजना में मासिक, तिमाही, छमाही, सालाना आधार पर प्रीमियम जमा किया जाता है. बाल जीवन बीमा योजना के तहत 6 रुपये से लेकर 18 रुपये तक का प्रीमियम हर दिन जमा किया जा सकता है. इस योजना में मैच्योरिटी पर 1 लाख रुपये सम एश्योर्ड का लाभ दिया जाता है.
बाल जीवन बीमा योजना के फीचर्स
- यह योजना केवल दो बच्चों को लाभ दे सकती है.
- निवेश करने के लिए बच्चों की उम्र 5 से 20 साल के बीच होनी चाहिए.
- एक लाख का कम से कम सम अश्योर्ड मिलता है.
- पॉलिसी होल्डर की उम्र पॉलिसी खरीदते वक्त 45 साल से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए.
- अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी के मैच्योर होने पहले हो जाती है तो ऐसी स्थिति में बच्चे को पॉलिसी का प्रीमियम नहीं देना होगा. पॉलिसी का पीरियड समाप्त होने के बाद बच्चे को मैच्योरिटी के पूरे पैसे दिए जाएंगे.
- पॉलिसी का प्रीमियम माता पिता को भरना होता है.
- इसपर लोन का लाभ नहीं दिया जाता है.
- इस स्कीम को 5 साल बाद सरेंडर कर सकते हैं.
- 1000 रुपये के सम एश्योर्ड पर आपको 48 रुपये हर साल बोनस दिया जाएगा.