Balaji Speciality Chemicals IPO: बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स आईपीओ लाने की तैयारी में, सेबी के पास DRHP दाखिल
Balaji Speciality Chemicals IPO Update: आईपीओ से जुटाये जाने वाले रकम से कर्ज चुकाया जाएगा. साथ वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों पर खर्च किया जाएगा.
Balaji Speciality Chemicals IPO: बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स (Bajaji Speciality Chemicals) आईपीओ लाने की तैयारी में है. कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिए 250 करोड़ रुपये जुटायेगी. वहीं कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 2.6 करोड़ शेयर्स अपनी हिस्सेदारी से बेचेंगे.
बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी Balaji Amines की ही सब्सिडियरी कंपनी है. कंपनी ने 10 अगस्त को सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया है. जबकि जून महीने में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आईपीओ लाने की मंजूरी दी थी. कंपनी ने ड्रॉफ्ट पेपर में कहा है कि 50 करोड़ रुपये का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी कर सकती है. ऐसी परिस्थिति में आईपीओ का साइज छोटा हो सकता है.
आईपीओ से जुटाये जाने वाले रकम से कर्ज चुकाया जाएगा. साथ वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों पर खर्च किया जाएगा. वहीं ऑफर फेर सेल यानि शेयरधारकों के द्वारा जो शेयर्स बेची जाएगी उससे आए पैसे को शेयरधारकों में बांट दिया जाएगा.
साल 2010 में Bajaji Speciality Chemicals कंपनी को बनाया गया था. कंपनी जो केमिकल बनाती है उसका इस्तेमाल स्पेशियलिटी केमिकल्स, एग्रोकेमिकल्स और फार्मासुटिकल्स बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी के कुल 182 क्लाइंट्स हैं जिसमें यूपीआई, डॉ रेड्डी, आरती ड्रग्स शामिल है. 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 514.28 करोड़ रुपये रहा था जिसपर 108.95 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)