Upcoming IPO News: अगर आप आईपीओ में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जल्द ही मार्केट में कंपनियों के आईपीओ (IPO Upcoming) आने वाले हैं. इसमें पहली कंपनी है बालाजी सॉल्यूशंस (Balaji Solutions) और दूसरी कंपनी है एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स (Enviro Infra Engineers). बालाजी सॉल्यूशंस आईटी हार्डवेयर और मोबाइल एक्सेसरीज फर्म है. वहीं एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स (Enviro Infra Engineers IPO) एक वेस्ट वॉटर सॉल्यूशन की कंपनी है.


दोनों ही कंपनियों ने बाजार नियामक सेबी के पास इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ (IPO) के लिए डॉक्यूमेंट्स जमा करवाएं थे. इन डॉक्यूमेंट्स को अगस्त और सितंबर के महीने में सब्मिट किया गया था. इसके बाद 23 जनवरी को सेबी ने कंपनियों को ऑब्जर्वेशन लेटर दे दिया था. ध्यान देने वाली बात ये है कि बिना ऑब्जर्वेशन लेटर के आईपीओ नहीं लाया जा सकता है.


बालाजी सॉल्यूशंस IPO के डिटेल्स जानें-


ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बालाजी सॉल्यूशंस (Balaji Solutions IPO)  120 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर मार्केट में आईपीओ के जरिए लाने वाला है. इसके अलावा कंपनी ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी और ग्रुप प्रमोटर एंटिटी के द्वारा कुल 75 लाख इक्विटी के शेयर्स को बेचेगी. कंपनी के प्रमोटर राजेंद्र सेकसरिया और राजेंद्र सेकसरिया अपने शेयरों को इस आईपीओ में बेचेंगे. इसके साथ ही कंपनी 24 करोड़ का  प्री-आईपीओ प्लेसमेंट लाने के बारे में विचार कर रही है.


अगर कंपनी ऐसा करनी है तो इस आईपीओ का आकार छोटा होने की संभावना है. बालाजी सॉल्यूशंस एक आईटी हार्डवेयर और मोबाइल एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी है. कंपनी का यह प्लान है कि वह इस आईपीओ के जरिए इकट्ठा होने वाली राशि को में से 86.60 करोड़ रुपये को वर्किंग कैपिटल के रूप में यूज करेगी.


एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स आईपीओ के डिटेल्स जानें-


सेबी के पास जमा कराए गए डॉक्यूमेंट्स के अनुसार एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स अपने आईपीओ (IPO News) में पूरी तरीके से फ्रेश शेयरों को जारी करेगा. इसमें OFS के जरिए एक भी शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. इसके साथ ही इस आईपीओ में कुल 95 लाख इक्विटी के शेयर्स जारी किए जाएंगे. आईपीओ के जरिए जमा होने वाले पैसों को कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल को बढ़ाने और बाकी जरूरतों को पूरा करने के लिए यूज करेगी. 


ये भी पढ़ें-


Railway Budget 2023: अगले तीन सालों में देश में दौड़ेगी 400 वंदे भारत ट्रेन! रेलवे ने बनाया ये बड़ा प्लान