Balika Samridhi Yojana: देश में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का अभियान मौजूदा केंद्र सरकार के द्वारा लंबे समय से चलाया जा रहा है. इसके तहत देश की बेटियों को सुरक्षित रखने और उनकी शिक्षा को उचित रूप से जारी रखने के लिए प्रयास किए जाते रहे हैं. हालांकि देश में एक ऐसी योजना है जो मोदी सरकार के आने से काफी पहले से चलाई जा रही और इसके तहत बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई के लिए सरकारी आर्थिक सहायता दी जा रही है.


क्या है बालिका समृद्धि योजना 


साल 1997 में सरकार द्वारा 'बालिका समृद्धि योजना' शुरू की गई थी. इस योजना के जरिए सरकार बालिका के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा तक के लिए सालों तक आर्थिक मदद देती है. सबसे पहले बेटी के जन्म पर मां को डिलीवरी के बाद 500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इसके बाद बच्ची की कक्षा 10 तक की पढ़ाई के लिए सरकार की ओर से हर पड़ाव पर कुछ रुपये की वित्तीय मदद की जाती है.


योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बेटी के पैदा होने पर सरकारी सहायता लेने के लिए बीपीएल परिवारों को ही पात्रता हासिल है. इस स्कीम का फायदा परिवार में केवल दो ही बेटियां ले सकती हैं.


बालिका समृद्धि योजना में आवेदन के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स-


बालिका समृद्धि योजना के तहत अपनी बच्ची का नाम इसमें शामिल कराने के लिए आपको कई तरह के डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है.


इसमें शामिल है बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate)
माता पिता का निवास प्रमाण पत्र (Domicile of Patents) 
माता पिता या किसी परिजन का आईडी फ्रूफ
आईडी फ्रूफ के लिए आप राशन कार्ड (Ration Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card), बैंक अकाउंट का पासबुक (Bank Account Passbook) आदि का प्रयोग कर सकते हैं.


बालिका समृद्धि योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं-


बालिका समृद्धि योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से एप्लीकेशन दे सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप किसी भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य सेवा केंद्रों में जाकर फॉर्म हासिल कर सकते हैं. वहीं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप फॉर्म भरकर ऑनलाइन माध्यम से ही उसे जमा कर दें. गौरतलब है कि ग्रामीण और शहरी लाभार्थियों के लिए फार्म अलग-अलग होता है. सभी जरूरी जानकारियों के साथ फार्म को भरना होता है.जहां से फार्म प्राप्त किया जाता है उसी प्लेटफॉर्म पर जमा भी करना होता है. इस स्कीम में शहरी और ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग फॉर्म दिए जाते हैं. सभी जरूरी जानकारियों के साथ फार्म को भरना होता है.


कितनी दी जाती है स्कॉलरशिप


साल 1997 में बालिकाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई बालिका समृद्धि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा बच्चियों की शिक्षा बेतु सालाना स्कॉलरशिप दी जाती है.


कक्षा एक से तीसरी तक प्रत्येक वर्ग के लिए 300 रुपये प्रति वर्ष
कक्षा चार में 500 रुपये
कक्षा पांच में 600 रुपये
कक्षा 6 से 7 तक 700 रुपये
कक्षा आठ में 800 रुपये
कक्षा 9 से 10 तक 1000 रुपये की मदद की जाती है


कौन करता है बालिका समृद्धि योजना का संचालन


बालिका समृद्धि योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रबंध इंटिग्रेटेड चाइल्ड डेवलेपमेंट सर्विसेज द्वारा किया जाता है जबकि शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस योजना को चलाते हैं. 


ये भी पढ़ें


Infosys के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि ने मशहूर शिक्षा संस्थान को दिए 315 करोड़ रुपये, रहा है बड़ा कनेक्शन